लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन ट्रूमैन कैपोट के अप्रकाशित उपन्यास ‘समर क्रॉसिंग’ के फिल्मी रुपांतरण के जरिए निर्देशन में अपना हाथ आजमाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
वैराइटी की खबर के अनुसार, यह फिल्म 17 वर्षीय किशोर के जीवन पर आधारित है जो 1945 में पेरिस की यात्र पर जाने के बजाय न्यूयॉर्क में भरी गर्मी के मौसम में एक यहूदी सेविका के साथ अपने प्रेम को आगे बढ़ाने का फैसला करता है.
इस किताब के लेखक ने इसकी पांडुलिपि फेंक दी थी. यह उस समय बचाई गई जब उनकी इमारत के चौकीदार ने इसे ढूंढ निकाला. इन पृष्ठों को वर्ष 2004 में नीलाम किया गया और उसके बाद इनका प्रकाशन हुआ.
‘सिन सिटी 2’ के निर्माता ओलेग बोयको अल्दामिसा के साथ इस मिलकर इस फिल्म में पैसा लगाएंगे. फिल्म के कार्यकारी निर्माता पीटर डी ग्रेवेस होंगे. फिल्म निर्माण का काम वर्ष 2013 के पहले छह महीनों में शुरु हो जाना तय है.