19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनंद कुमार की ‘सुपर 30’ की सफलता की कहानी कहती फ्रांसीसी फिल्म

पटना: समाज के वंचित तबके के छात्रों को प्रतिष्ठित आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद पहुंचाकर प्रशंसा पा चुके गणितज्ञ आनंद कुमार की ‘सुपर 30’ की सफलता की कहानी अब चर्चित फ्रांसीसी निर्देशक पास्कल प्लीसन की फिल्म में दिखेगी. ‘सुपर 30’ की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया कि 90 मिनट […]

पटना: समाज के वंचित तबके के छात्रों को प्रतिष्ठित आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद पहुंचाकर प्रशंसा पा चुके गणितज्ञ आनंद कुमार की ‘सुपर 30’ की सफलता की कहानी अब चर्चित फ्रांसीसी निर्देशक पास्कल प्लीसन की फिल्म में दिखेगी.

‘सुपर 30’ की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया कि 90 मिनट की फिल्म ‘‘द बिग डे’’ अब बनकर तैयार है और इसकी झलकियां पहले ही टीवी और यूट्यूब पर दिखाई जा चुकी हैं. यह फिल्म अगले महीने रिलीज होगी. फिल्म में दुनिया भर से चार खास कहानियों को लिया गया है. इनमें से एक कहानी ‘सुपर 30’ की निधि झा नाम की एक छात्र पर आधारित है जो अब आईएसएम धनबाद में पढ रही हैं.
उन्होंने 2014 में जेईई (अग्रिम) में सफलता हासिल की थी. फ्रांस में फिल्म की रिलीज पर निधि के अलावा आनंद और उनके परिवार को भी आमंत्रित किया गया है. कुमार खुद भी आर्थिक दिक्कत के कारण कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढाई के लिए नहीं जा पाए थे, उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा अनुभव है. मुङो वह दिन भी याद है जब प्लीसन और उनकी टीम पटना में फिल्म की शूटिंग के लिए आई थी जो अब रिलीज होने जा रही है. मुङो निधि के लिए बहुत खुशी है. उसने वाकई में बहुत मेहनत की थी और वह सारी वाहवाही की हकदार है.’’ निधि मंदिरों के शहर वाराणसी के एक गरीब ऑटो रिक्शाचालक की तीसरी बेटी हैं.
उनके पिता सुनील कुमार झा अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित थे. यहां तक कि उन्होंने अपनी कम आय के कारण उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने की कल्पना तक नहीं की थी. बहरहाल, 12वीं के बाद निधि ‘सुपर 30’ पहुंच गई और उसके बाद उनका जीवन ही बदल गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel