












लॉस एंजिलिस : चर्चित गायिका माइली साइरस एक बार फिर एक लोकप्रिय पत्रिका के आवरण पृष्ठ पर नजर आ रही हैं. माइली साइरस ने पत्रिका के आवरण पृष्ठ के लिए विशेष तौर पशुओं के खाल से निर्मित वस्त्र धारण कर तस्वीर खिंचवाई हैं.
ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार, तस्वीर में नीली आंखों वाली सुंदरी पशुओं के खाल से निर्मित वस्त्र धारण किए हुए हैं. 21 वर्षीय गायिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी मुस्कुराती हुयी श्वेत-श्याम तस्वीर पोस्ट की है. वी पत्रिका के आवरण पृष्ठ की एक और तस्वीर में वे नीले रंग के फेंडी फर से निर्मित बाथिंग सूट में नजर आ रही हैं.
