नयी दिल्ली : नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम के कैद से लड़कियों को छुड़ाने के लिए मशहूर पॉप सिंगर अडोकिए ने आतंकियों को अजीब ऑफर दिया है. पॉप सिंगर ने लड़कियों को मुक्त करने के लिए खुद को ऑफर कर दिया है.पॉप सिंगर अडोकिए ने कहा है कि अगर आतंकी कैद से सभी 276 स्कूली लड़कियों को आजाद कर देते हैं तो इसके बदले में मैं उसके साथ हमविस्तर होने के लिए तैयार हूं.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मशहूर पॉप सिंगर अडोकिए ने कहा, अगवा लड़कियों की उम्र महज 12 से 15 साल के बीच है, भगवान के लिए उन्हें छोड़ दें. मैं उम्र में बड़ी हूं और ज्यादा अनुभवी हूं. अगर मुझे हर रात 10 से 12 लोगों के साथ भी हमबिस्तर होना पड़ा तो भी मुझे कोई ऐतराज नहीं. गौरतलब हो कि आतंकी संगठन बोको हराम ने नाइजीरिया से 14 अप्रैल को परीक्षा देने जा रही 276 छात्राओं को अगवा कर लिया था.

