लॉस एंजिलिस : कॉमिक अभिनेताऔर टीवी प्रस्तोता चक मैक्केन का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
हॉलीवुड रिपोर्टर की एक खबर के अनुसार, अभिनेता का यहां केडार – सिनाई मेडिकल सेंटर में निधन हुआ. उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया था.
मैक्केन कठपुतली के शो भी करते थे, नाइट क्लब में हॉस्य कार्यक्रम भी करते थे, एक फिल्म अभिनेता थे, अलग-अलग तरह की आवाजें निकालते थे और सितारों की मिमिक्री भी करते थे.

