7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंसिका मोटवानी पर लगा पति सोहेल की पहली शादी तोड़ने का आरोप, अब एक्ट्रेस ने खुलकर दिया जवाब

हंसिका की सगाई की घोषणा करने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रिंकी के साथ सोहेल की पहली शादी के बारे में पोस्ट करना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस पर आरोप लगाया गया था कि रिंकी, हंसिका की सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थी, जो उनकी शादी में भी शामिल हुई थी.

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का रियलिटी शो हंसिका का लव शादी ड्रामा शुक्रवार को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है. यह शो न केवल दिखाता है कि उनके परिवार ने शादी के लिए कैसे खुद को तैयार किया बल्कि शादी के समय हंसिका पर लगे आरोपों का भी जवाब है. हंसिका ने कुछ समय पहले ही सोहेल कथुरिया संग शादी की है.

रिंकी की सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थी हंसिका

हंसिका की सगाई की घोषणा करने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रिंकी के साथ सोहेल की पहली शादी के बारे में पोस्ट करना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस पर आरोप लगाया गया था कि रिंकी, हंसिका की सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थी, जो उनकी शादी में भी शामिल हुई थी. सोशल मीडिया पर उन्हें शादी तोड़ने का आरोप लगाते हुए जमकर ट्रोल किया. उन्हें घर तोड़नेवाली कहा गया.

बिल्कुल झूठ और निराधार है

अब लव शादी ड्रामा के पहले एपिसोड में हंसिका और सोहेल ने ऐसे रिपोर्ट्स पर बात की. सोहेल ने कहा, ‘मेरी पहले से शादी की खबरें सामने आईं और यह गलत तरह से पेश की गई. ऐसा लगा जैसे ब्रेकअप हंसिका की वजह से हुआ हो, जो कि बिल्कुल झूठ और निराधार है.’

मुझे विलेन बनाना बहुत आसान था

वहीं हंसिका मोटवानी ने कहा कि, “सिर्फ इसलिए कि मैं उस समय से उस इंसान को जानता था तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह मेरी गलती थी. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि मैं एक पब्लिक फिगर हूं, लोगों के लिए मेरी तरफ इशारा करना और मुझे विलेन बनाना बहुत आसान था. यह एक ऐसी कीमत थी जो मैं एक सेलिब्रिटी होने के लिए चुकाती हूं. ”

Also Read: Pyaar Hota Kayi Baar Hai: रणबीर कपूर का नया गाना रिलीज, लव रंजन बोले- इस वेलेंटाइन आंसू मत बहाओ…
लोगों ने तस्वीरें देखकर बातें बनाना शुरू कर दी

सोहेल बताते हैं, ‘मेरी पहली शादी 2014 में हुई थी और वह शादी बहुत कम समय तक चली. लेकिन सिर्फ इसलिए कि हम दोस्त रहे हैं और किसी ने उनकी मेरी शादी में शामिल होने की तस्वीरें देखीं, यही वजह है कि यह अटकलें शुरू हो गईं.” यह बस लोगों का अचानक से ध्यान आकर्षित करना था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel