8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में ‘सई’ की दोबारा हुई एंट्री, सेट पर आयशा सिंह को देख फैंस बोले- किस रोल में…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में सीरियल ने हाल ही में 20 साल का लीप लिया है. जिसके बाद न चाहते हुए भी आयशा सिंह को अलविदा कहना पड़ा. अब एक बार फिर सई को सीरियल के सेट पर देखा गया. जिसके बाद फैंस क्यास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस फिर से वापसी तो नहीं करेंगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का फेमस सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ छोटे पर्दे पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है. टीआरपी लिस्ट में शो ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है. शो का प्रीमियर कम प्रमोशन और नए चेहरों के साथ किया गया था, हालांकि धीरे-धीरे फैंस को सई, विराट और पाखी के बीच का लव ट्रायंगल पसंद आने लगा और वो लोग शो से जुड़ गये. हालांकि कुछ हफ्ते पहले ही शो में 20 साल का लीप आया है, जिसके बाद न चाहते हुए भी आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को जाना पड़ा. अब आयशा को फिर से गुम है किसी के प्यार में के सेट पर स्पॉट किया गया. जिसके बाद फैंस क्यास लगाने लगे कि किया फिर से वह वापसी कर रही हैं.

आयशा सिंह ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर लौटीं

गुम है किसी के प्यार में सवी जहां दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं, वहीं फैंस अभी भी सई उर्फ आयशा सिंह को याद करते रहते हैं. हाल ही में आयशा सिंह शो के सेट पर लौटीं और अपने प्रशंसकों को अपडेट रखने के लिए कुछ वीडियो जारी किए गए. एक वीडियो में एक्ट्रेस शूटिंग देखती नजर आ रही हैं और दूसरे क्लिप में वह कलाकारों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने ऑनस्क्रीन भाई ईशान सिंह उर्फ​सम्राट के साथ तस्वीरें भी साझा कीं और कैप्शन दिया, “मित्रों, तस्वीरों में आपकी याद आती है.”

आयशा की तसवीर देख फैंस हुए एक्साइटेड

गुम है किसी के प्यार में के सेट पर सई या यूं कहे आयशा सिंह को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”क्या सच में सई वापस आ गई हैं… उन्हें कोई नया रोल तो नहीं मिला है ना”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सई आपका कोई स्पेशल ट्रैक आने वाला है क्या… आप सवी को मोटिवेट करने के लिए आई हैं, सच कहूं तो आपका कोई मुकाबला नहीं है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आयशा आप सेट पर ऐसे ही मस्ती करती नजर आ रही हैं… या फिर किसी शूट के लिए, गेस करें- हमलोग, लेकिन सई को देखकर काफी मजा आ रहा है.”

गुम है किसी के प्यार में के बारे में

गुम है किसी के प्यार में ने इस साल जून में सई और विराट की भावुक प्रेम कहानी के अंत के साथ 20 साल का लीप लिया. जिसके बाद नये स्टारकास्ट की एंट्री हुई. जिसमें भाविका शर्मा सवी के रूप में, शक्ति अरोड़ा ईशान बनकर और सुमित सिंह रीवा के रूप में नजर आ रहे हैं. इनकी जीवन और लवस्टोरी पर इन-दिनों ट्रैक चल रहा है. शो अब सई और विराट की खूबसूरत बेटी सवी की यात्रा पर केंद्रित है, जिसका किरदार भाविका शर्मा निभा रही हैं. सवी अपनी मां की तरह बन गई है और एक आईएएस अधिकारी बनकर अपनी पहचान बनाना चाहती है, जिससे भवानी चव्हाण चिंतित है और वह उसके पंख काटने का फैसला करती है, ताकि सवी को अपनी मां की तरह दुर्भाग्य का सामना न करना पड़े. हालांकि, सवी सारी बेड़ियों को तोड़ने का फैसला करती है और अपने सपने के लिए मेहनत करती है. सीरियल सोमवार से शनिवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.

गुम है किसी के प्यार में इस किरदार की होगी एंट्री

लेटेस्ट चर्चा के अनुसार, ईशान का सबसे अच्छा दोस्त जल्द ही डेली सोप में अपनी एंट्री करेगा और निर्माताओं ने इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए एक प्रतिभाशाली अभिनेता को चुना है. रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर कुमार इसमें ईशान के करीबी दोस्त और विश्वासपात्र की भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है. शो में हाल ही में पारस मदान की नई एंट्री हुई है, जिन्हें आखिरी बार जेनिफर विंगेट स्टारर बेहद 2 में समृद्ध के रूप में देखा गया था, जो सवी (भाविका शर्मा) से शादी कर रहे हैं. हालांकि, कथित तौर पर उनकी शादी रद्द कर दी जाएगी और सवी की दिलचस्प परिस्थितियों में समृद्ध के बजाय ईशान से शादी होने की उम्मीद है. शाइका और कॉकक्रो फिल्म्स द्वारा निर्मित, गुम है किसी के प्यार में में एक शानदार स्टार कास्ट है, जिसमें किशोरी शहाणे, भारती पाटिल और मानसी साल्वी जैसे प्रसिद्ध कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel