8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान की जिंदगी में रीवा की हुई एंट्री, अब सवी की जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. बीते कुछ हफ्तों से ये सीरियल नंबर वन रैंक पर ट्रेंड कर रहा है. अब शो में ईशान की पुरानी गर्लफ्रेंड रीवा की एंट्री हो रही है. क्या अब ईशान सवी को छोड़कर फिर उसके प्यार में पड़ जाएगा.

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाली हिंदी टीवी सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” अपनी मनमोहक कहानी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है. वर्तमान कहानी सवी (भाविका शर्मा) के जन्मदिन पर केंद्रित है, जिसमें ईशान (शक्ति अरोड़ा) एक स्पेशल पार्टी आयोजित करता है. इसके अलावा एक और पुराने शख्स की एंट्री होने वाली है, जिससे सवी का जरूर दिल टूटने वाला है. जहां शांतनु ईशा को बताते हैं कि ईशान घर लौट आया है. ईशा को सवी से ईशान की पार्टी के बारे में पता चलता है और वह उसका सामना करती है. वापस लौटते हुए ईशान को पार्टी छुपाने और ईशा को आमंत्रित करने के लिए सुरेखा की निराशा का सामना करना पड़ता है. सवी गुस्से में आकर ईशान पर खुद को श्रेष्ठ मानने और उसकी जिंदगी में दखल देने का आरोप लगाती है.

रोमियो और जूलियट बनेंगे सवी-ईशान

“गुम है किसी के प्यार में” के अपकमिंग एपिसोड में ईशान और सवी रोमियो और जूलियट की भूमिका निभाएंगे. एक्ट में, जूलियट (सवी) अपने प्यार का इजहार करते समय, अपने परिवारों के विरोध से दुखी होती है. रोमियो (ईशान) जूलियट को सांत्वना देते हुए कहता है कि सच्चे प्रेमी दूसरों की राय से नहीं डरते. वह कहता है कि उसका नाम उसकी हर सांस और दिल की धड़कन में बसता है. जैसे ही जूलियट बोलने की कोशिश करती है, रोमियो अपनी उंगलियां उसके होठों पर रख देता है और जोर देकर कहता है कि उनके प्यार में कोई ‘किंतु’ नहीं है. हालांकि रोमियो ने जूलियट से नहीं बल्कि रीवा से अपने प्यार का इज़हार किया, जिससे सवी शॉक्ड रह गई. इस बीच, रीवा की धमाकेदार एंट्री होती है और ईशान को चौंका देती है.

सवी की बहन की होगी सगाई

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत सुरेखा द्वारा यशवंत से यह कहने से होती है कि उन्हें एक चालाक दुश्मन से निपटने के लिए और अधिक चालाक होने की जरूरत है. वह सवी (भाविका शर्मा) की बहन को दूर्वा की सगाई में मदद करने के बारे में खुलासा करती है. सुरेखा ने दूर्वा की सगाई में ईशान (शक्ति अरोड़ा) के लिए चुनी गई लड़की को आमंत्रित करने का जिक्र किया, जिससे उसे यशवंत की प्रशंसा मिली. निशु दूर्वा की सगाई में संभावित गड़बड़ी के बारे में चिंता व्यक्त करता है, लेकिन सुरेखा उसे आश्वासन देती है कि सैम का परिवार संगीत समारोह में शामिल नहीं होगा, जिससे इवेंट अच्छे से हो सके.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में इस शख्स की होने जा रही है एंट्री, सवी-ईशान के रिश्ते को तोड़ने की करेगा कोशिश

ईशान-सवी के बीच दिखी बेहतरीन केमिस्ट्री

ईशान हरिनी से मिलता है और पूछता है कि क्या सवी ने कोई गलती की है. ईशान इससे इनकार करता है. हालांकि बाद में सवी ने डांस करने से इनकार कर दिया. इधर शुक्ला ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन सवी अपनी जिद पर अड़ी रही. हरिनी, सवी की इच्छा का पालन करते हुए, ईशान को ये बात बताती है. ईशान ने शुक्ला को फोन किया, फिर सवी को अपने केबिन में बुलाया. इस बीच, ईशा शांतनु को भोसले के घर लौटने के लिए कहती है, लेकिन वह बेकार की भावना व्यक्त करता है. बाद में दोनों एक्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं.

शक्ति अरोड़ा ने मनाया दिवाली का त्योहार

गुम है किसी के प्यार में के ईशान ने बड़े ही धूमधाम के साथ दिवाली का त्योहार मनाया. उन्होंने कहा, “दिवाली रोशनी, प्यार और एकजुटता का त्योहार है. हर साल की तरह, मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ उत्सव मनाऊंगा. दिवाली मौज-मस्ती और उल्लास के साथ मनाई जाती है.” इसे अपने रिश्तेदारों के साथ मनाएं और अपने कुछ दोस्तों से भी मिलें. अपने बचपन के दिनों में, मैं अपने दोस्तों के साथ पटाखे फोड़ता था, लेकिन आखिरकार, जब मैं बड़ा हुआ, तो मुझे एहसास हुआ कि पटाखे फोड़ने से पर्यावरण प्रदूषित होता है.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel