24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज, रिलीज हुई ये 7 नई फिल्में और वेब सीरीज

Friday OTT Releases: वीकेंड में ओटीटी लवर्स अक्सर धांसू वेब सीरीज और फिल्में देखने का इंतजार करते हैं. इस वीक भी कई नए ड्रामा रिलीज हुए हैं, जिसमें अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट मिलेगा.

Friday OTT Releases: शुक्रवार आ गया है और ओटीटी लवर्स के लिए इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसे वीकेंड में फैंमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय किया जा सकता है. इसमें पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम 3 सीजन 2 से लेकर डब्बा कार्टेल, जिद्दी गर्ल्स, संक्रांतिकी वस्थूनम, रनिंग पॉइंट शामिल है.

डब्बा कार्टेल

यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा सुनने में लगता है, डब्बा की आड़ में एक कार्टेल चलाया जा रहा है. खतरों के बावजूद, पांच महिलाएं अपने सीक्रेट घटक को परोसने के लिए तैयार हैं. इस सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, शिबानी अख्तर, गौरव कपूर, विष्णु मेनन, लिलेट दुबे और गजराज राव जैसे कलाकार शामिल है. इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है.

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2

बॉबी देओल स्टारर मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर ‘आश्रम’ सीजन 3 पार्ट 2 एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. इसमें बाबा निराला बनकर एक बार फिर बॉबी दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. वेब सीरीज में पम्मी (अदिति पोहनकर की ओर से अभिनीत) एक शक्तिशाली वापसी करती है, जबकि भोपा स्वामी (चंदन रॉय सान्याल की ओर से अभिनीत) सत्ता के लिए तेजी से भूखा हो जाता है.

जिद्दी गर्ल्स

‘जिद्दी गर्ल्स’ एक आठ एपिसोड की वेब सीरीज है, जो मटिल्डा हाउस कॉलेज में जेन जी लड़कियों के एक ग्रुप को दिखाती है. उनकी लाइफ में क्या होता है और किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसे दिखाया गया है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

संक्रांतिकी वस्थूनम

‘संक्रांतिकी वस्थूनम’ एक तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वेंकटेश, मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश जैसे कलाकार हैं. 14 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने 300 करोड़ की कमाई कर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में शामिल हो गई. अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो जी 5 पर 1 मार्च से देख सकते हैं.

सुझल – द वोर्टेक्स सीजन 2

पॉपुलर तमिल क्राइम थ्रिलर एक दिलचस्प नए रहस्य के साथ लौटने के लिए तैयार है, क्योंकि कालीपट्टनम शहर भव्य अष्टकाली महोत्सव के दौरान कार्यकर्ता वकील चेलप्पा की चौंकाने वाली हत्या से हिल गया है. पहले सीजन को 8.1 की IMDb रेटिंग मिलने के साथ दूसरा सीजन 28 फरवरी, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.

कुदुम्बस्थान

अगर आपको कॉमेडी फिल्में देखी पसंद है, तो कुदुम्बस्थान आपके लिए परफेक्ट है. के. मणिकंदन और सानवे मेघना स्टारर इस तमिल ड्रामा को IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है. इसे 28 फरवरी से जी5 पर देख सकते हैं.

बीटलजूस बीटलजू

बीटलजूस बीटलजूस इस शुक्रवार को अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है. फिल्म शरारती बेटेलगेस (माइकल कीटन) को वापस लाती है, क्योंकि वह लिडिया डीट्ज (विनोना राइडर) और उसके परिवार को परेशान करने के लिए लौटता है. इस गॉथिक हॉरर-कॉमेडी में जस्टिन थेरॉक्स, मोनिका बेलुची, जेना ओर्टेगा और विलेम डैफो जैसे कलाकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें