Sharbari Dutta Death: फेमस फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता (Sharbari Dutta) अपने कोलकाला स्थित निवास पर मृत पाई गई हैं. उनकी उम्र 63 साल थीं. अभी तक उनके निधन का कारण पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शरबरी के निधन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार की शाम को कोलकाता के ब्रॉड स्ट्रीट स्थित उनके घर के बाथरूम से पुलिस ने उनका शव बरामद किया. कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, इस मामले की कोलकाता पुलिस जांच कर रही है और शरबरी की अचानक हुई मृत्यु के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Shocked to learn about the demise of #SharbariDutta who put Bengal on the map with constant experiments of Bangali clothing and creations. I'm lucky to have worked and been styled by her. I hope she's in a better place now #RestInPeace pic.twitter.com/c2knNvjidN
— Raj chakrabarty (@iamrajchoco) September 18, 2020
Another shocking news. May her soul rest in peace.
— Piyali Sengupta (@itsPiyaliSen) September 18, 2020
बता दें कि शरबरी दत्ता सुप्रसिद्ध बंगाली कवि अजित दत्ता की बेटी थीं. शरबरी सालों से एक प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर थीं. वहीं, हाल ही में मलयालम टीवी एक्टर सबरी नाथ का निधन हो गया. वो 43 साल के थे. एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है.
Also Read: Sabri Nath Death: बैडमिंटन खेलने के दौरान एक्टर को कार्डियक अरेस्ट, अस्पताल में सबरी नाथ की हुई मौत
इससे पहले तेलुगु अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी के निधन की खबर सुनकर सब सदमे में थे. जय प्रकाश का निधन हार्ट अटैक से हुआ औऱ उनकी उम्र 74 साल थी. जयप्रकाश को उनके कॉमेडी रोल के लिए जाना जाता है. उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में समरसिम्हा रेड्डी, Preminchukundam Raa, नरसिम्हा नायडू, Nuvvostanante Nenoddantana, जुलायी, रेडी, किक, जयम मनडेरा, Jamba Lakidi Pamba, अवुनु वल्लिदारु इस्तापाडरु, कबड्डी कबड्डी, Evadi Gola Vadidi और Kithakithalu हैं.