23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Esmayeel Shroff: बॉलीवुड निर्देशक इस्माइल श्रॉफ का 62 साल की उम्र में निधन, इन फिल्मों से मिली थी पहचान

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का 62 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने करियर में इस्माइल ने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों का निर्देशन किया.

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक इस्माइल श्रॉफ (Bollywood Director Esmayeel Shroff) का बुधवार देर रात मुंबई में एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. इस्माइल श्रॉफ को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अहिस्ता अहिस्ता, बुलंदी, थोडी सी बेवफाई, सूर्या सहित कई हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि इस्माइल दिवंगत दिग्गज अभिनेता राज कुमार के साथ चार फिल्में करने वाले एकमात्र निर्देशक थे.

गोविंदा ने व्यक्त किया शोक

अभिनेता गोविंदा, जिनकी पहली फिल्म लव 86 का निर्देशन इस्माइल श्रॉफ ने किया था, ने अनुभवी फिल्म निर्माता के नुकसान पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ई-टाइम्स से कहा, “मैं बहुत दुखी हूं…मेरे करियर की शुरुआत उनकी फिल्म से हुई थी. उपरवाला उन्को जन्नत नसीब करे (ईश्वर उनकी आत्मा को स्वर्ग की ओर ले जाएं). उनकी आत्मा को शांति मिले. उन्होंने न केवल मुझे काम दिया, बल्कि मुझ पर भी उनका विश्वास था. वह मेरे जीवन के पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने कहा कि गोविंदा सिनेमा को समझते हैं. उन्होंने मुझे गोविंदा से गोविंदा बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.

इस्माइल के नाम कई रिकॉर्ड

श्रॉफ ने अपनी हिट फिल्म थोडिसी बेवफाई से प्रसिद्धि पाई. यह उनकी डेब्यू फिल्म भी थी. राजेश खन्ना, शबाना आजमी और पद्मिनी कोल्हापुरे अभिनीत यह फिल्म 1980 के दशक में एक बड़ी हिट थी. फिल्म को उनके भाई मोइन-उद-दीन ने लिखा था. इस्माइल एकमात्र फिल्म निर्माता थे. जिन्होंने दिवंगत दिग्गज अभिनेता राज कुमार के साथ चार फिल्में कीं. गीतकार समीर ने कहा, एस्माइल वर्षों से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित था. इस बीच, फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने कहा, उन्हें निधन के बारे में जानकर दुख हुआ.

Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ सेलिब्रेट की पहली दिवाली, व्हाइट लहंगे में बेहद क्यूट दिखी स्टारकिड
80 के दशक में किया बेहतरीन काम

एस्माइल ने विभिन्न शैलियों में भी काम किया, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और त्रासदी जैसी विभिन्न शैलियों में व्यावसायिक फिल्में बनाईं. उनका करियर 80 के दशक में सबसे शानदार था और श्रॉफ ने 90 के दशक में गति को आसान बना दिया, 2000 के दशक में केवल 2 फिल्मों का निर्देशन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें