मुख्य बातें
Entertainment News: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे फैंस देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. कभी किसी सेलेब्स की किसी संग अनबन की खबरें आती है, तो कोई मिस्ट्री मैन संग स्पॉट होकर चर्चा में छा जाता है. आज हम सबसे पहले बात करेंगे वरुण धवण-जान्हवी कपूर की फिल्म बवाल को लेकर. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आज रिलीज हो गई है. यहां पढ़ें फिल्म का पहला रिव्यू. इसके अलावा निर्माताओं ने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में प्रभास के ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक पेश की. इवेंट में प्रोजेक्ट के की टीम ने फिल्म का टाइटल, टीज़र और रिलीज़ डेट के बारे में बताया है.
