Entertainment News Deoghar Entertainment News Jharkhand, देवघर : आधार कार्ड पर बनी फिल्म के ट्रेलर की पहली लॉन्चिंग 13 जनवरी को हो गयी. फिल्म आधार के प्रोड्यूसर देवघर के रहने वाले मनीष मुंदड़ा है. इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग मोहनपुर प्रखंड के विभिन्न गांव व त्रिकुट पहाड़ के आसपास हुई है. फिल्म की शूटिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर समेत देवघर शहर के कई हिस्से में भी की गयी है. पूरी फिल्म गांव पर आधारित है.
Also Read: Alia Bhatt की बहन शाहिन ने शेयर की अपनी पेट कैट की Photo, तो इमोशनल हो गईं एक्ट्रेस
फिल्म के हीरो विनीत कुमार सिंह हैं ,जबकि अन्य जाने-माने कलाकार रघुवीर यादव, सुभाष शुक्ला, संजय मिश्रा है. फिल्म के निर्देशक सुमन घोष है. पूरी फिल्म आधार कार्ड पर फिल्माया गया है. 5 फरवरी को यह फिल्म रिलीज होगी. इसे लेकर देवघर के लोगों में अभी से ही उत्साह है.
Posted By : Sameer Oraon