12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DID Supermoms 3: हरियाणा की दिहाड़ी मजदूर वर्षा बुमराह ने अपने नाम की ट्राफी, जानें कितना मिला कैश प्राइज

डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 3 में वर्षा बुमराह विजेता बनकर उभरी. वर्षा ने अपनी डांस से सबको इम्प्रेस कर दिया. वर्षा हरियाणा की रहने वाली है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कैश प्राइज का वो कैसे इसतेमाल करेगी.

DID Supermoms 3 Winner Varsha Bumra: डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 3 के विनर का नाम सामने आ चुका है. हरियाणा की वर्षा बुमराह (Varsha Bumra) ने सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. ट्रॉफी के साथ-साथ वर्षा साढ़े सात लाख का कैश अपने घर ले गई. शो को होस्ट जय भानुशाली कर रहे थे और इसके जज भाग्यश्री, उर्मिला मातोंडकर और रेमो डिसूजा रहे.

डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 3 की विनर

डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 3 काफी जबरदस्त रहा. फिनाले एपिसोड में रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता और गोविंदा नजर आए. टॉप 6 में अनिला रंजन, अल्पना पांडे, रिद्धि तिवारी, साधना मिश्रा और सादिका खान और वर्षा बुमराह रहे. वर्षा ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको इम्प्रेस कर ट्राफी जीत ली. वहीं, साधना और सादिका को फर्स्ट और सेकेंड रनरअप रही.

जानें कौन है वर्षा बुमराह

वर्षा हरियाणा की रहने वाली है और एक कंस्ट्रक्शन साइट पर दिहाड़ी मजदूर का काम करती है. वर्षा को बचपन से ही डांस करने का शौक था. वो अक्सर अपने घर के आस-पास होने वाले डांस प्रतियोगिता में भाग लेती थी. उनके पति का नाम नितिन है और दोनों का एक पांच साल का बेटा है. वर्षा ने शो के लिए ऑडिशन चंडीगढ़ में दिया था.

कैश प्राइज का क्या करेगी वर्षा?

पिंकविला से बातचीत में वर्षा ने बताया कि वह अपने नकद पुरस्कार का उपयोग अपने बेटे के पढ़ाई के लिए करेगी. उन्होंने कहा, मैं अपने बेटे की शिक्षा के लिए, उसकी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए नकद पुरस्कार का उपयोग करूंगी. साथ ही मैं एक नया घर खरीदना चाहती हूं जैसा कि हम अभी एक छोटे से किराए के कमरे में रह रहे हैं.

डीआईडी सुपरमॉम्स फिनाले में गोविंदा ने रश्मिका मंदाना संग जमकर डांस किया. इसके अलावा रश्मिका ने रेमो डिसूजा के साथ भी डांस किया. नीना गुप्ता ने अपने गान ‘चोली का पीचा क्या है’ में टॉप 6 सुपर मॉम्स के साथ परफॉर्म भी किया. बता दें कि सुपर मॉम्स का पहला सीजन 2013 और दूसरा सीजन 2015 में आया था.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel