11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dance Deewane 4: करिश्मा कपूर-माधुरी दीक्षित का हुआ डांस फेस ऑफ, VIDEO देख फैंस बोले- अभी भी लगता है…

डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 में करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित के बीच डांस फेस-ऑफ होगा. उनके डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं.

Dance Deewane 4: डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 इन दिनों टीवी पर धूम मचा रहा है. शो में माधुरी दीक्षित नेने और सुनील शेट्टी बतौर जज की भूमिका निभा रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड की हसीना एक्ट्रेस करिश्मा कपूर शिरकत करने वाली है. नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करिश्मा और माधुरी एक साथ स्टेज पर डांस करती दिखी. ये प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे.


डांस दीवाने 4 में होगा करिश्मा कपूर-माधुरी दीक्षित का डांस फेस-ऑफ
डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 में इस हफ्ते दर्शकों को करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित को साथ में देखने का मौका मिलेगा. दोनों डीवाज अपने डांस फेस-ऑफ के साथ मंच पर आग लगा देंगी. उनको देखकर लगेगा कि 90 का दशक वापस आ गया है. माधुरी और करिश्मा अपने फिल्म दिल तो पागल है के म्यूजिक पर अपना जादू बिखरेंगी. सुनील शेट्टी उनका डांस देखकर कहते हैं, “तब भी आप दोनों के लिए दिल पागल था, और आज भी दिल पागल है.”

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


सुनील शेट्टी ने की माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की तारीफ
सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की तारीफ में कहते हैं, हमारी इंडस्ट्री और देश के सबसे महान डांसिंग स्टार्स दोस्तों. होस्ट भारती सिंह ने उनके परफॉर्मेंस के बाद कहा, आज आप दोनों ने हमारी बहुत बड़ी इच्छा पूरी कर दी. उनके फेस-ऑफ को लेकर भारती ने कहा, ये ऐसी मूवी है जो सबकी फेवरेट है, चाहे टीवी पर जितनी बार आए तब भी उतनी शिद्दत से हमलोग देखते है. एक-एक बात बात मुझे याद है. वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इस प्रदर्शन का इंतजार नहीं कर सकता. एक यूजर ने लिखा, करिश्मा मेरी पसंदीदा. इस एपिसोड के लिए बहुत उत्साहित हूं, केवल करिश्मा के लिए देखूंगा. एक यूजर ने लिखा, अभी भी लगता है यंग एंड हीरोइन.

Madhuri Dixit ने लाल रंग के फ्लोरल घाघरे और सफेद टॉप में दिखाई अपनी अदा, Photos Viral

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel