7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rekha और माधुरी दीक्षित ने Dance Deewane 3 के सेट पर रीक्रिएट किया ‘सिलसिला’ का ये सीन, VIDEO

dance deewane 3 promo madhuri dixit and rekha to recreate amitabh bachchan film silsila scene see video bud : सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha)इस वीकेंड रियेलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट की खूबसूरती बढ़ायेंगी. रेखा अपने लोकप्रिय गीतों पर डांस करती हुईं भी नजर आयेंगी, साथ ही अपनी फिल्मों के कुछ आइकॉनिक सीन्स को भी दोहराती दिखेंगी.

Dance Deewane 3, Rekha Video : सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) इस वीकेंड रियेलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट की खूबसूरती बढ़ायेंगी. रेखा अपने लोकप्रिय गीतों पर डांस करती हुईं भी नजर आयेंगी, साथ ही अपनी फिल्मों के कुछ आइकॉनिक सीन्स को भी दोहराती दिखेंगी. रेखा की दीवानगी आज भी कम नहीं हुई हैं. अब इस शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिसमें वे शो की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ 1981 की फिल्म सिलसिला के एक फेमस सीन का अभिनय करती नजर आ रही हैं.

यह सीन फिल्म सिलसिला में रेखा और जया बच्चन के बीच फिल्माया गया था. जिसमें अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार ने भी मुख्य भूमिकाएँ निभाईं थी. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित जया बच्चन के किरदार में दिख रही हैं. इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और बेसब्री से वीकेंड का इंतजार कर रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स रेखा जी की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे है कि दो दिग्गज एकसाथ एक मंच पर.

इससे पहले रेखा और माधुरी दीक्षित की एक तसवीर वायरल हुई थी जिसमें दोनों एक्ट्रेस शो में नजर आ रही हैं. रेखा, माधुरी के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं. फोटो में माधुरी ग्रेसफुल लग रही हैं क्योंकि उन्होंने नीलम नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ नेवी ब्लू लहंगा पहना है. वहीं दूसरी तरफ रेखा ने हैवी ज्वैलरी लुक चुना और मांग टिक्का के साथ इसे कंप्लीट किया है.

Also Read: The Kapil Sharma Show: फाइनली! इस दिन से ऑन एयर होगा कपिल शर्मा का शो, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

बता दें कि, रेखा अपने खाली वक्त में कविताएं लिखती हैं, योगा करती हैं और चारकोल से पेंटिंग बनाती हैं. कभी रेखा को लोग बदसूरत कहते थे और आज वो बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी के नाम से जानी जाती हैं. रेखा के परिवार के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है. रेखा तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर रामास्वामी (जिन्हें जैमिनी गणेशन के नाम से जाना जाता है) की बेटी हैं. रेखा के अलावा जैमिनी की 7 संतानें (एक बेटा और छह बेटियां) और हैं.

रेखा ने अपने करियर में 190 से ज्यादा फिल्में की हैं. रेखा का मुंबई के बांद्रा इलाके में एक सुंदर सा बंगला है. वो भले ही अब लाइमलाइट से दूर रहती हो, लेकिन उनका लाइफस्टाइल आज भी राजसी ही है. इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से, रेखा के पास 4 करोड़ की संपत्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें