13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘XXX 2’ से लेकर ‘गंदी बात’ तक, एकता कपूर के इन वेब सीरीज पर जमकर हुआ था हंगामा

Ekta Kapoor- एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज 'XXX 2' (XXX 2 Controversy) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस पर आरोप लग रहे हैं कि इस वेब सीरीज के जरिए भारतीय सेना और उसकी वर्दी का अपमान किया है. लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ है जब एकता के प्रोडक्शन में बनी बेव सीरीज पर विवाद हुआ हो. इससे पहले भी एकता के कई वेब सीरीज पर हंगामा हुआ था.

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज ‘XXX 2’ (XXX 2 Controversy) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस पर आरोप लग रहे हैं कि इस वेब सीरीज के जरिए भारतीय सेना और उसकी वर्दी का अपमान किया है. लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ है जब एकता के प्रोडक्शन में बनी बेव सीरीज पर विवाद हुआ हो. इससे पहले भी एकता के कई वेब सीरीज पर हंगामा हुआ था.

Also Read: XXX: Uncensored 2 को लेकर एकता कपूर ने पेश की अपनी सफाई, कहा- भारतीय सेना का बेहद सम्मान करते हैं

ALT Balaji पर ही रिलीज हुई वेब सीरीज गंदी बात को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. जब इसे लॉन्च किया गया था तभी इस शो को लेकर जमकर विवाद हुआ था. शो में दिखाए गए बोल्ड सीन्स को काफी फूहड़ बताया गया था. यहां तक की गंदी बात के पोस्टर्स को भी अश्लील कहा गया था.

इसके अलावा वेब सीरीज ‘एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स’ के पोस्टर पर विवाद हुआ था. आरोप था कि वेब सीरीज के पोस्टर्स में गलत स्पेस रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है. जो रॉकेट दिखाया गया है वो रूसी रॉकेट सोयुज प्रक्षेपण यान बताया गया. जिसके बाद इंटरनेट पर एकता को काफी ट्रोल किया गया था.

बाद में ऑल्ट बालाजी ने सफाई में कहा था, ‘ये स्पेस की फोटो सिर्फ रिप्रेजेंटेटिव तौर पर इस्तेमाल की गई है. क्योंकि हम लोग वास्तविक फोटो का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य थे. हम कानूनी रूप से उन लोगों, वस्तुओं या एजेंसियों के वास्तविक नामों या फोटोज का उपयोग नहीं नहीं कर सकते हैं. हमारे कॉन्ट्रेक्ट संबंधी दायित्वों को ध्यान में रखते हुए, शो के मेटेरियल को डिजाइन किया गया था.’

वहीं इन दिनों एकता कपूर अपने वेब सीरीज ‘XXX 2’ को लेकर विवादों में फंसी हुई है. विवाद शुरु हुआ था ALT बालाजी पर दिखाई जा रही एडल्ट वेब सीरीज के एक सीन को लेकर. इस सीन पर आपत्ती जताते हुए एकता पर बीते दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुके विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने FIR दर्ज करवाई थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि एडल्ट वेब सीरीज ‘एक्सएक्सएक्स: अनसेंसर्ड’-2 को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर को लीगल नोटिस भेज दिया है. वहीं, इस मामले में एकता ने अपनी ओर से सफाई भी जारी की है.

Posted By : Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel