21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुष्मिता सेन के भाई राजीव से क्यों अलग हो रहीं पत्नी चारू असोपा,बोलीं-मेरे फैसले पर सवाल उठायेंगे लेकिन..

चारु असोपा ने राजीव संग तलाक लेने को लेकर दावा किया है कि यह उन्होंने अपने बच्चे की खातिर किया है. अपने यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट वीडियो में चारु ने कहा कि कई लोगों को संदेह है और वो तलाक लेने के उनके फैसले पर सवाल उठा रहे हैं.

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. एक्ट्रेस ने सुष्मिता सेन के भाई के साथ अलग होने का फैसला कर लिया है. राजीव से सौहार्दपूर्ण अलगाव की उम्मीद में चारु असोपा ने तलाक के लिए अर्जी दी है. कथित तौर पर परेशानी तब शुरू हुई जब दोनों ने अपने पहले बच्चे बेटी जियाना का स्वागत किया. अब एक्ट्रेस ने पति से अलग होने को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.

बेटी के लिए लिया तलाक का फैसला

राजीव से तलाक लेने की सही वजह स्पष्ट नहीं है. लेकिन चारु असोपा का दावा है कि यह उन्होंने अपने बच्चे की खातिर किया है. अपने यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट वीडियो में चारु ने कहा कि कई लोगों को संदेह है और वो तलाक लेने के उनके फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, चारु असोपा ने पुष्टि की है कि अलग होने का उनका निर्णय उन्होंने सिर्फ इमोशनली नहीं लिया गया था. उन्होंने कहा, “मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि मैं क्या कर रही हूं.”

यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं है

चारु असोपा ने इस मामले पर विस्तार से बताया, “मुझे पता है कि आप लोगों को मेरे फैसले (तलाक लेने के) के बारे में संदेह और सवाल हैं. कुछ लोग सोचते हैं कि मैं गलत हूं लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मैंने हर चीज के बारे में सोचा है. यह जल्दबाजी में या इमोशन लिया गया निर्णय नहीं है. मैं जो कर रही हूं उससे अच्छी तरह वाकिफ हूं और मुझे लगता है कि यह सही है. यह मेरे लिए नहीं बल्कि जियाना के लिए है.”

प्रशंसकों से की ये रिक्वेस्ट

उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई कि उनके फॉलोवर्स उनकी स्थिति को समझेंगे और इस मुश्किल समय में समर्थन करना जारी रखेंगे. चारु ने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे यकीन है कि आप मुझे समझेंगे और मेरा समर्थन करना जारी रखेंगे. मैं बस इतना ही जोड़ना चाहती हूं कि जो चीजें अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकती उन्हें एक खूबसूरत मोड़ पर छोड़ देना चाहिए.

Also Read: फिल्म निर्माता संदीप सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
राजीव ने चारु पर लगाया ये आरोप

बता दें कि, तलाक की याचिका में राजीव सेन ने असोपा पर अपनी पहली शादी को छुपाने का आरोप लगाया है. हालांकि चारु का दावा है कि राजीव को उसकी पहली शादी के बारे में पता था और वह उसके खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं. ईटाइम्स के साथ बातचीत में चारु असोपा ने कहा था कि,”मैं अपनी शादी में हो रही समस्याओं के बारे में बात नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे मजबूर किया गया है क्योंकि राजीव मेरे बारे में झूठी बातें फैला रहे हैं, जो मेरी प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक है”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel