18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

karwa chauth 2024: इन सेलिब्रिटीज पत्नियों के साथ उनके पति भी रखते हैं करवा चौथ का व्रत

सेलिब्रिटीज पत्नियों ने बताया कि किस तरह से करवा चौथ का व्रत रखने के साथ -साथ उससे जुड़ी तैयारियों में भी उनके पार्टनर्स रहते हैं शामिल

karwa chauth 2024 :पतियों की लंबी उम्र के लिए मनाया जाने वाला त्योहार करवा चौथ आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. करवा चौथ के दिन अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी यह त्योहार बेहद लोकप्रिय है, लेकिन सेलिब्रिटीज पत्नियों के साथ – साथ उनके पति भी यह व्रत रखते हैं.सेलिब्रिटीज पत्नियों ने अपने पतियों के इस त्योहार से जुड़ाव से लेकर अपनी तैयारी भी साझा की है.उर्मिला कोरी से हुई बातचीत 

मेरे पति पिछले दो साल से मेरे लिए रख रहे हैं व्रत : काम्या पंजाबी

जब से मैं शालभ से मिली हूं, तब से मैं करवा चौथ करने लगी हूं. वैसे पिछले दो साल से मेरे साथ वो भी करवा चौथ करने लगे हैं. उन्हें लगता है कि मेरी पत्नी रख रही है, तो मुझे भी रखना चाहिए. करवा चौथ मेरे लिए बहुत खास त्योहार है. हर साल करवा चौथ पर मैं अलग लुक लेने की कोशिश करती हूं. कभी बनारसी साड़ी पहन ली, तो कभी लहंगा पहन लिया. पिछली बार से इस बार भी मेरा लुक अलग होगा. वैसे सुहागिन का असली शृंगार सिंदूर और मंगलसूत्र होता है, तो वह होता ही है. सबसे स्पेशल करवा चौथ बीते साल का था, जब मैं दिल्ली करवा चौथ के लिए अपने ससुराल गयी थी. सास के साथ करवा चौथ की सरगी और सारी रस्में करना बहुत स्पेशल था.

चिराग पारसी होने के बावजूद मेरे लिए रखते हैं व्रत : कृष्णा मुखर्जी

पिछले साल मेरा पहला करवा चौथ था. मैंने अपनी मां के घर पर इसे सेलिब्रेट किया था, तो मां ने मुझे सारे रीति-रिवाज और रस्में बतायी थीं. इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं हुई थी, लेकिन इस बार मैं करवा चौथ मुंबई में मना रही हूं. सब कुछ मुझे ही अकेले करना है. वैसे मेरे साथ मेरे पति चिराग भी व्रत रखते हैं, तो हम दोनों मिलकर रीति-रिवाज और रस्में निभायेंगे. निश्चित तौर पर मैं अपनी मां से फोन पर सब कुछ पूछ कर करूंगी. चिराग पारसी हैं और मैं बंगाली, तो हमारे यहां यह फेस्टिवल नहीं मनाया जाता है, लेकिन मेरा जन्म और परवरिश पंजाब में हुई है, तो हमेशा से मेरे मन में था कि मैं अपनी शादी के बाद यह फेस्टिवल जरूर मनाऊंगी. इस दौरान लाल रंग की साड़ी या कुछ घाघरा पहनूंगी. नयी दुल्हन की तरह इस बार भी मैं सिंगार करने की प्लानिंग कर रही हूं. जिसमें मेहंदी, सिंदूर लगाने से ढेर सारी चूड़ियां पहनने तक सब कुछ शामिल रहेगा. मेरे पति चिराग भी मेरे साथ यह व्रत रखते हैं. एक-दूसरे को देखकर व्रत तोड़ने की एक अलग ही खुशी होती है.

मेरी फैमिली में पत्नियों के साथ सभी पति भी रखते हैं व्रत : हुनर हाली

करवा चौथ श्रद्धा भाव से उपवास रखने का त्‍योहार है. उस भाव का मैं बेहद सम्मान करती हूं. मेरे पति के परिवार में अपनी पत्नियों के लिए भी व्रत रखने की परंपरा है, तो मेरे पति भी मेरे साथ व्रत रखते हैं. ऐसे में यह त्योहार और खास बन जाता है. हर भारतीय महिला की तरह मैं भी करवा चौथ पर पारंपरिक परिधान विशेषकर लाल रंग पहनना पसंद करती हूं. करवा चौथ से जुड़ी सबसे खास याद मेरे पहले करवा चौथ की ही रही है. करवा चौथ में जहां तक गिफ्ट्स की बात है, तो मेरे पति हर करवा चौथ पर मुझे गहने देना पसंद करते हैं.

मैं और मेरे पति एक-दूसरे को देखकर तोड़ते हैं व्रत : प्यूमोरी मेहता

करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है, जो पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूती देता है. करवा चौथ से जुड़ा खास पल वह होता है, जब मैं और मेरे पति दोनों ही साथ में चांद को देखने के बाद एक-दूसरे को देखकर अपना अपना व्रत तोड़ते हैं. वह पल बहुत ही प्यारा होता है. वैसे सुबह हम साथ में सरगी भी करते हैं. जहां तक लुक की बात है, तो करवा चौथ का मतलब लाल या पिंक पहनना होता है तो इस बार भी मैं यही रंग पहनने वाली हूं. एक लंबी-सी चोटी बनाऊंगी और माथे पर ढेर सारा सिंदूर होगा. मेहंदी भी लगाऊंगी. मुझे लगता है यही करवा चौथ का साज शृंगार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें