33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office Report: छावा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, 5 दिनों में वर्ल्डवाइड कमा लिए इतने करोड़

Box Office Report: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Box Office Report: लक्ष्मण उतेकर की ओर से निर्देशित और विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर तगड़े नोट छाप रही है. धमाकेदार ओपनिंग वीकेंड के बाद फिल्म को वीकडेज में भी अच्छा रिसपांस मिल रहा है. यह पीरियड ड्रामा जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धीमा पड़ने के मूड में नहीं है. आइये जानते हैं अब तक फिल्म ने वर्ल्डवाईड कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

छावा ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

मैडॉक फिल्म्स की ओर से समर्थित, छावा बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता साबित हुई. फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वैश्विक स्तर पर छावा का पांच दिनों का कुल कलेक्शन लगभग 216 करोड़ रुपये है. अनुमान के मुताबिक, विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म ने भारत में अब तक कुल 145 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.

छावा के बारे में

लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स की ओर से निर्मित, छावा एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज, रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब, डायना पेंटी ने ज़ीनत-उन-निसा बेगम, दिव्या दत्ता ने सोयराबाई, विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश और आशुतोष राणा ने हम्बीरराव मोहिते की भूमिका निभाई है. यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रीमेक है और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिसपांस मिला.

यह भी पढ़ें- Chhaava: आयुष्मान खुराना ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह फिल्म शेर की…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें