Box Office Report: मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली मलयालम राजनीतिक एक्शन ड्रामा, एल2 एम्पुरान बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. पृथ्वीराज सुकुमारन की ओर से निर्देशित फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिसपांस मिला. इसने रिलीज के 4 दिनों में ही कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसका अब तक कितना कलेक्शन रहा.
एल2 एम्पुरान ने ओपनिंग वीकेंड में रचा इतिहास
27 मार्च को रिलीज हुई, एल2 एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की. राजनीतिक एक्शन ड्रामा ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 66.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिसने मलयालम सिनेमा की किताबों में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया. दूसरे दिन से चौथे दिन तक 34.50 करोड़ रुपये, 35.50 करोड़ रुपये और 38 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड का कुल कलेक्शन 174.50 करोड़ रुपये हो गया.
एल2 एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- L2 Empuraan Worldwide Box Office Collection Day 1: 66.50 करोड़
- L2 Empuraan Worldwide Box Office Collection Day 2: 34.50 करोड़
- L2 Empuraan Worldwide Box Office Collection Day 3: 35.50 करोड़
- L2 Empuraan Worldwide Box Office Collection Day 4: 38 करोड़
L2 Empuraan Worldwide Total Collection: 174.50 करोड़
एल2 एम्पुरान के बारे में
एल2 एम्पुरान ने बड़े लेवल पर फिल्म का प्रमोशन किया. यही वजह है कि यह भारत से लेकर वर्ल्डवाइड काफी अच्छा बिजनेस कर रही है. सर्वाइवल ड्रामा ने अपने शुरुआती वीकेंड में 64.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मोहनलाल ने फिल्म में स्टीफन नेदुमपल्ली उर्फ खुरेशी-अबराम की अपनी भूमिका को दोहराया है. एल2: एमपुरान में पृथ्वीराज, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, मंजू वारियर, जेरोम फ्लिन और एरिक एबौनी सहित कई कलाकार शामिल हैं.