10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YJHD 2: 11 साल बाद फिर जमेगी दीपिका-रणबीर की जोड़ी, फिल्म के मेकर्स ने BTS तस्वीर शेयर कर दिया बड़ा हिंट

YJHD 2: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की साल 2013 की रोमांटिक फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के सीक्वल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. आइए आपको बताते हैं सबकुछ.

YJHD 2: साल 2013 की रोमांटिक फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे. 40 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी समय तक कहर बरपाया था. इसकी एक वजह यह भी थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर अपने ब्रेकअप के बाद पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे. अब आप सोचेंगे कि हम अचानक से इस फिल्म के बारे में इतनी बातें क्यों कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि फिल्म के पार्ट 2 से जुड़ा एक ऐसा अपडेट हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे जानने के बाद आपकी एक्साइटमेंट दोगुनी हो जाएगी. आइए आपको बताते हैं पूरी डिटेल.

ये जवानी है दीवानी का बीटीएस फोटो

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ये जवानी है दीवानी का क्रेज सालों बाद तक भी बरकरार है. इस फिल्म ने दोस्ती, करियर और प्यार जैसी कई चीजों को बखूबी समझाया है. ऐसे में अब दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचाने के लिए फिल्म के मेकर्स ने ‘ये जवानी है दीवानी’ का एक बीटीएस फोटो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है.

ये जवानी है दीवानी का सीक्वल

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस, धर्मा प्रोडक्शन ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ये जवानी है दीवानी की एक बिहाइंड द सीन फोटो शेयर किया है, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन, रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आ रही है. इन तस्वीरों में एक्टर्स मनाली के पहाड़ों की तरफ मुंह किया वहां की वीडियो का आनंद उठाते दिखाई दिए हैं. इस पिक्चर को धर्मा प्रोडक्शन ने शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा है, “हमें इनसे प्यार हो जाएगा…फिर से”. अब इस तस्वीर के कैप्शन को देखने के बाद फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है.

फैंस हुए एक्साइटेड

इस तस्वीर को देखने के बाद एक फैन ने कमेंट किया कि “ये जवानी है दीवानी 2, क्या शानदार फिल्म थी. प्लीज पुरानी कास्ट को ही फिर से साथ में लाना, मूवी के गाने कैसे होंगे. ओह माय गॉड, मैं इंतजार नहीं कर सकती”. दूसरे यूजर ने लिखा, “हमें ये जवानी है दीवानी का सेकंड पार्ट उन्हीं एक्टर्स को एक साथ देखना है”. तीसरे ने लिखा, “इसकी रिलीज डेट बताओ यार जल्दी से और प्लीज सब जगह अच्छे से रिलीज करना मूवी को”. हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि अभी मेकर्स की तरफ से नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: Param Sundari: नार्थ मुंडे सिद्धार्थ संग इश्क लड़ाएंगी साउथ की ‘परम सुंदरी’ जाह्नवी कपूर, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel