10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यशराज फिल्म्स का नया लोगो रिलीज, टीजर के जरिए देखें YRF की पचास साल का फिल्मी सफर

देश की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनी मानी जाने वाली यशराज फिल्म्स आज अपनी 50वीं सालगिरह मना रही है. इस मौके पर यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर नया लोगो रिलीज किया है. इस लोगो को टीजर के तौर पर रिलीज किया गया है. 37 सेकेंड के इस टीजर में यशराज की बेहतरीन फिल्मों की झलक दिखाई गई है, इसमें सिलसिला, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, एक था टाइगर, धूम-3, वॉर, मर्दानी, चक दे इंडिया जैसी फिल्मों की झलक देखने को मिल रही है.

देश की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनी मानी जाने वाली यशराज फिल्म्स आज अपनी 50वीं सालगिरह मना रही है. इस मौके पर यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर नया लोगो रिलीज किया है. इस लोगो को टीजर के तौर पर रिलीज किया गया है. 37 सेकेंड के इस टीजर में यशराज की बेहतरीन फिल्मों की झलक दिखाई गई है, इसमें सिलसिला, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, एक था टाइगर, धूम-3, वॉर, मर्दानी, चक दे इंडिया जैसी फिल्मों की झलक देखने को मिल रही है.

आज यश राज फिल्म्स के संस्थापक यश चोपड़ा का जन्मदिन भी है. वैसे तो यशराज फिल्म्स की स्थापना निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा ने की थी, पर आगे चलकर उनके बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा पर इसका सारा दारोमदार आ गया है. बात करें यशराज फिल्म्स की तो सन 1971 में इसकी स्थापना की गई, यशराज बैनर की पहली फिल्म थी दाग, जिसमें राजेश खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला था.

आगे चलकर कभी कभी, विजय, मशाल , नूरी जैसी फिल्मों का निर्माण और निर्देशक यश चोपड़ा ने की. फिल्म चांदनी के रिलीज के बाद यश चोपड़ा ने रोमांटिक फिल्मों का एक नया पहलू दिखाया. यश चोपड़ा की फिल्मों में नायक और नायिका को रोमांस को दिखाने का तरिका लोगों को काफी पसंद आने लगा. चाहे वो चांदनी की चांदनी का किरदार हो, या फिर डर के राहुत के चेहरे पर अपने प्यार को पाने के लिए बेचैनी, या फिर राज और सिमरन का रोमांस हो या फिर कॉलेज में पढ़ने वाले करण, समीर और विकी की लव स्टोरी या फिल्म हिंदुस्तान से वीर और पाकिस्तान की जारा की प्रेम कहानी, इन सारे किरदारों को यश चोपड़ा ने ही गढ़ा था.

आगे चलकर धूम और टाइगर सीरिज जैसी फिल्मों को बनाकर यशराज फिल्म्स ने एक बार फिर से एक्शन यॉनर ने अपना हाथ आजमाया, ये फिल्में भी सफल हुईं. यश चोपड़ा का निधन 21 अक्टूबर 2012 को हो गया. इसके बाद भी आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स की कमान संभाल ली. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में दम लगा के हईशा और सूई धागा जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ, जिसमें आम इंसान की जिंदगी से जुड़ी समस्याओं को दिखाया गया.

यशराज फिल्म्स अपनी 50वीं सालगिरह काफी भव्य तरीके से मनाने वाला था, पर कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ये कार्यक्रम स्थगित हो गया. आने वाले दिनों में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर पठान, सलमान खान की टाइगर 3 और अजय देवगन की सुपरहीरो फिल्म रिलीज होने वाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें