22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन है पाकिस्तान के डोडी खान, जिससे शादी कर रही राखी सावंत, बोली- भारत में रिसेप्शन, स्विट्जरलैंड में हनीमून

राखी सावंत तीसरी शादी करने जा रही है. एक्ट्रेस पाकिस्तान में है और वह एक पाकिस्तानी एक्टर से निकाह करने वाली है. शादी की डिटेल्स को लेकर एक्ट्रेस ने बात की. चलिए आपको बताते हैं उनके होने वाले पति के बारे में.

राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. ड्रामा क्वीन ने हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट से अपना एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने बकाया कि वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर से मिलने पाकिस्तान आई है. इस बीच एक्ट्रेस अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आ गई. एक्ट्रेस ने खुद बताया कि वह पाकिस्तानी एक्टर और पुलिस ऑफिसर डोडी खान से शादी करने जा रही है. शादी की डिटेल्स को लेकर एक्ट्रेस ने बात की.

पाकिस्तानी एक्टर से शादी कर रही राखी सांवत

राखी सांवत ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, मुझे पाकिस्तानी लोगों से प्यार है और वहां पर मेरे बहुत सारे फैंस है. एक्ट्रेस ने डोडी खान को लेकर बताया कि, वह एक एक्टर और पुलिस ऑफिसर है. शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, “इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ शादी पाकिस्तान में होगी. रिसेप्शन भारत में होगा और हम लोग हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड जाएंगे. दुबई में हम लोग सेटल हो जाएंगे.”

View this post on Instagram

A post shared by 𝙱𝚎𝚜𝚝𝚒𝚎𝚜_𝚕𝚘𝚟𝚎𝚕𝚒𝚏𝚎_ (@mahirabi_edits)

कौन हैं डोडी खान?

27 जनवरी को डोडी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं. राखी जी ये बताए बारात लेकर इंडिया आना है या दुबई. लव यू. राखी में वीडियो पर हंसने वाला इमोजी बनाया है. वीडियो पर कई यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या सच में आप दोनों शादी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब पाकिस्तान की बहू बनेगी राखी. डोडी खान ने एक्टर के साथ-साथ एक मॉडल भी है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें दुर्ज, घबराना नहीं है, अखाड़ा, चौधरी शामिल है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 21.9k फॉलोअर्स हैं. वह बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को अपना आदर्श मानते हैं.

तीसरी शादी कर रही राखी सांवत

राखी सांवत ने सबसे पहले बिजनेसमैन रितेश सिंह से शादी की थी और दोनों ने साथ में बिग बॉस सीजन 14 में भाग लिया था. हालांकि साल 2022 में दोनों अलग हो गए थे. उसके बाद राखी ने 2022 में आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था. शादी के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था और अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया था. ये शादी नहीं चली और एक्ट्रेस ने आदिल पर घरेलू हिंसा का इल्जाम लगाया था. दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. अब राखी तीसरी बार शादी करने जा रही है.

यह भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से मिलने पाकिस्तान पहुंची राखी सावंत, लाहौर एयरपोर्ट पर आई नजर, बोली- बॉलीवुड छोड़ कर…VIDEO

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel