Viral Video: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और सांसद हेमा मालिनी ने अपने कार कलेक्शन में एक और लग्जरी वाहन शामिल कर लिया है. गणपति उत्सव की धूमधाम के बीच उन्होंने नई कार खरीदी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हेमा मालिनी पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वह पहले कार का पूजन करती दिखीं और उसके बाद खुद ड्राइविंग सीट पर बैठकर पोज दिया. उनकी नई एमजी एम9 कार को खास अंदाज में सजाया गया है. इसमें रंग-बिरंगे गुब्बारे भरे गए थे और पीछे की ओर फैमिली फोटोज की लड़ी लगी थी, जिसे अभिनेत्री निहारते हुए दिखीं.
नई कार की खरीद पर फैंस लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
गणपति उत्सव में शामिल हुईं हेमा मालिनी
अभिनेत्री ने गणेश चतुर्थी पर अपने घर बप्पा का स्वागत किया और गणेशोत्सव की झलकियां फैंस के साथ शेयर की थीं. फिल्मों की बात करें तो हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत तमिल सिनेमा से की थी और बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज किया.

