Urvashi Rautela: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन-दिनों अपनी ग्लैमरस अदाओं से 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने अलग-अलग आउटफिट्स से पूरे इंटरटेन को खूब इम्प्रेस किया. फेस्टिवल के दौरान ही एक्ट्रेस ऑरी से मिली. इस मुलाकात का एक पल सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों एक साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में, ओरी कहता है, “दोस्तों, देखो मैंने किसे पाया.” उर्वशी उसके पीछे खड़ी दिखाई देती है. ओरी और उर्वशी दिल खोलकर हंसते हैं. ऑरी दबिडी दबिडी गाने पर डांस भी कर रहे हैं. तभी उर्वशी अपने बॉलगाउन से उनको ढक देती है. जिससे उनका चेहरा पूरी तरह से ढक जाता है. जैसे ही वह ड्रेस से बाहर निकलता है, उर्वशी जोर से हंसने लगती है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए ओरी ने उर्वशी पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “कान्स में अपने तोते को खोने के बाद बॉल गाउन के नीचे ओरी को कैद करने वाली पहली भारतीय महिला.” ऑरी की दोस्त मुस्कान चनाना ने लिखा, “क्या आपने उनकी ड्रेस के नीचे रेड कार्पेट पर वॉक किया?” जबकि एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वह स्टेप तो.” एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्वशी की वॉर्डरोब मालफंक्शन पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “यही करते-करते उसकी ड्रेस फट गई थी… अब मुझे पता चला”
लेटेस्ट वीडियो
Urvashi Rautela ने ऑरी संग किया कुछ ऐसा, Video देख आप रह जाएंगे दंग

Urvashi Rautela: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर इन-दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अब उनकी मुलाकात सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी से हुई. जहां दोनों ने एक दूसरे संग कुछ ऐसा किया कि नेटिजन्स हैरान रह गए.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
Digital Media Journalist on and off camera, having 5 years of experience in Entertainment beat with a good eye for writing across various domains, such as politics, lifestyle.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए