13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेलकम से लेकर एनिमल तक… जल्द आ रहे हैं इन फिल्मों के सीक्वल, जिन्हें देखे बिना आप रह नहीं सकते

Upcoming Films Sequel: एनिमल से लेकर भूल भुलैया तक जल्द आ रही हैं ये फिल्में जो आपको हसाएंगी भी और डराएंगी भी. जिसमें एक्शन तो होगा ही लेकिन फन भी होगा. आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम.

Upcoming Movie Sequels: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिसने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है, यानी कि वह फिल्में जिसे दर्शक देखने से कभी बोर नहीं होते हैं. कुछ फिल्मों की स्टोरी इतनी जबरदस्त होती है तो कुछ एक्शन धांसू होते हैं. वहीं, कुछ फिल्में डराती हैं तो कुछ हंसाती भी हैं. आज हम इन्हीं जॉनर की फिल्मों के सीक्वल की बात करने जा रहे हैं, जिसके लिए दर्शक कभी समय से अपनी नजरे गड़ाए बैठे थे. तो आइए बताते हैं कि किन फिल्मों के सीक्वल जल्द एंट्री लेने वाले हैं.

धड़क 2

साल 2018 में रिलीज हुई धड़क का निर्देशन शशांक खैतान ने किया था. इसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी मधु और पार्थवी की रहती है, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन मधु एक गरीब परिवार का लड़का होता है, जिसकी वजह से पार्थवी के घरवाले नही मानते हैं और उन दोनों को भागना पड़ता है. अब साल 2024 में इसका सीक्वल यानी धड़क 2 आ रहा है. इसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में फाइनल हुए हैं. धड़क 2 की कहानी दो प्रेमी की है, जो दिल से तो एक हैं लेकिन जात दोनों की अलग है. धड़क 2, 22 नवंबर 2024 को रिलीज होगी.

भूल भुलैया 3

अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया साल 2007 में रीलीज हुई थी. इस फिल्म के हर सीन पर दर्शकों ने तालियों और सीटियों की बौछार की थी. उसके बाद साल 2022 में इसका सीक्वल आया भूल भुलैया 2, जिसमें रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की एंट्री हुई. इन दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. अब बहुत जल्द इसका दूसरा सीक्वल आने वाला है, जिसमें एक बार फिर रूह बाबा और विद्या बालन की एंट्री होने वाली है लेकिन एक तड़के के साथ. वो तड़का है तृप्ति डिमरी. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी.

वेलकम टू द जंगल

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म वेलकम साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया. इसके बाद साल 2015 में इसका सीक्वल वेलकम बैक रिलीज हुआ. जिसमें जॉन अब्राहम और श्रुति हसन लीड रोल में थे. वेलकम बैक के बाद बहुत जल्द इसका दूसरा सीक्वल वेलकम टू द जंगल रिलीज होने वाला है, जिसे अहमद खान डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में दिशा पाटनी, अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकलीन फर्नाडीज और रवीना टंडन जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.

एनिमल पार्क

साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया था. इस फिल्म में रश्मिका मदान्ना और रणबीर कपूर लीड रोल में थे. वहीं, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को भी इस फिल्म से एक अलग पहचान मिली. इसके बाद वह नेशनल क्रश बन गई है. मेकर्स ने फिल्म के लास्ट सीन में ही फिल्म के सीक्वल की हिंट दे दी थी. इसके बाद सीक्वल के टाइटल का नाम यानी ‘एनिमल पार्क’ सामने आया था. हालांकि, मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा फिल्म के बारे में हमें और हिंट देंगे.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel