27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ऐश्वर्या राय की वो 10 फिल्में जो चली नहीं, 5 तो बॉक्स ऑफिस पर हुई बुरी तरह फेल

Top 10 Flop Movies: ऐश्वर्या राय जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेस से हमेशा बड़ी उम्मीदें रहती हैं, लेकिन हर फिल्म किस्मत लेकर नहीं आती. उनके करियर में कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जो चाहे बड़े बजट की हों या बड़े डायरेक्टर्स के साथ बनी हों, लेकिन दर्शकों के दिल में अपनी जगह नहीं बना सकीं. इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी रहीं जिन्हें देखने के बाद ऑडियंस को समझ ही नहीं आया कि इतने बड़े स्टार्स के होते हुए भी फिल्म कैसे फ्लॉप हो गई. इस लेख में हम उन्हीं 10 फिल्मों पर नजर डालेंगे, जिनसे बहुत उम्मीदें थीं लेकिन वो उम्मीदें अधूरी रह गईं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Top 10 Flop Movies: ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसा नाम जो खूबसूरती, ग्लैमर और टैलेंट का दूसरा नाम है. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, तो लगा कि हर फिल्म सुपरहिट होगी. लेकिन हर सितारे की तरह उनके करियर में भी कुछ ऐसे मोड़ आए जहाँ बड़ी उम्मीदों के बावजूद फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर गईं. चलिए, आज बात करते हैं ऐश्वर्या की ऐसी 10 फिल्मों की, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं, और इनमें से 5 तो ऐसी थीं जो पूरी तरह से फुस्स हो गईं.

और प्यार हो गया (15 अगस्त 1997)

इस फिल्म से ऐश्वर्या राय ने बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. गाने हिट हुए, लेकिन कहानी कमजोर थी. अच्छी स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई.

ढाई अक्षर प्रेम के (29 सितंबर 2000)

ये फिल्म ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की साथ में पहली फिल्म थी. उस वक्त ऐश्वर्या और सलमान खान के अफेयर की खूब चर्चा थी, और दिलचस्प बात ये रही कि सलमान ने इसमें एक छोटा सा कैमियो भी किया था. लेकिन इतने सारे नाम होने के बावजूद फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं थी, और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

अलबेला (20 अप्रैल 2001)

गोविंदा और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को लेकर बनी ‘अलबेला’ एक हटके लव स्टोरी थी. टीवी पर इसे बाद में लोगों ने देखा और कुछ हद तक पसंद भी किया, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो थिएटर में ज्यादा दर्शक नहीं पहुंचे. कहानी कुछ खास पकड़ नहीं बना पाई और नतीजा ये हुआ की फिल्म फ्लॉप हो गई.

दिल का रिश्ता (17 जनवरी 2003)

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय अर्जुन रामपाल के साथ लीड रोल में थीं. कहानी इमोशनल थी और उसमे ऐश्वर्या का एक्सिडेंट होता है और उनकी याददाश्त चली जाती है, फिर वहीं से कहानी मोड़ लेती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन इसके गाने जैसे ‘दिल का रिश्ता’ और ‘आइना सा ये दिल’ लोगों को काफी पसंद आए.

कुछ न कहो (26 सितंबर 2003)

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ने साथ में कई फिल्में की हैं, लेकिन ‘गुरु’ को छोड़ दें तो ज्यादातर फ्लॉप ही रहीं. ‘कुछ न कहो’ भी उन्हीं में से एक थी. फिल्म एक सिंपल लव स्टोरी थी, लेकिन दर्शकों को जोड़ नहीं पाई. अच्छी केमिस्ट्री के बावजूद ये फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा दिन नहीं टिक सकी.

क्यों हो गया ना (13 अगस्त 2004)

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे, और साथ में थे अमिताभ बच्चन और ओम पुरी जैसे बड़े कलाकार. फिल्म रोमांस और हल्के-फुल्के ड्रामे से भरी थी, लेकिन कहानी में दम नहीं था. अच्छे स्टार्स होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं डाला और धीरे-धीरे लोग इसे भूल भी गए.

उमराव जान (3 नवंबर 2006)

रेखा के बाद ऐश्वर्या को ‘उमराव जान’ के किरदार में देखना खास था, लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. खूबसूरती के बावजूद ऐश्वर्या का परफॉर्मेंस कुछ खास असर नहीं छोड़ सका. अभिषेक बच्चन का रोल भी फीका रहा. ये उनकी लगातार पांचवीं डिजास्टर फिल्म थी, जिससे उनके करियर को झटका लगा.

एक्शन रिप्ले’ (5 नवंबर 2010)

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार की जोड़ी टाइम-ट्रैवल और रेट्रो स्टाइल में नजर आई थी. आइडिया नया था, लेकिन फिल्म की कहानी ढीली और बोरिंग लगी. कुछ गाने जरूर चले, मगर फिल्म ऑडियंस को बांध नहीं पाई. नतीजा ये था की एक और फिल्म फ्लॉप हो गई.

गुजारिश (19 नवंबर 2010)

ऋतिक के साथ धूम 2 में हिट जोड़ी देने के बाद ऐश्वर्या ‘गुजारिश’ में नजर आईं. लेकिन भंसाली की ये फिल्म ऑडियंस को ज्यादा समझ नहीं आई. फिल्म फ्लॉप रही और वापसी के बाद भी ऐश्वर्या कोई हिट नहीं दे सकीं.

फन्ने खां (3 अगस्त 2018)

इस फिल्म से ऐश्वर्या राय ने लंबे ब्रेक के बाद वापसी की थी. अनिल कपूर और राजकुमार राव जैसे अच्छे एक्टर्स साथ थे, लेकिन फिल्म फिर भी नहीं चली. ऐश्वर्या के किरदार और उनके कलर किए बालों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना. फिल्म इतनी कमजोर थी कि अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और डिजास्टर साबित हुई.

यह भी पढ़े: Web Series: सभी को पछाड़ते हुए नंबर 1 पर पहुंची ये वेब सीरीज, IMDb पर मचा तहलका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel