सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर की टाइगर 3 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह वाईआरएफ की स्पाई-वर्स की सुपरहिट टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. पिछली दो किश्तें, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जबरदस्त हिट रहीं और टाइगर 3 से भी उम्मीदें कम नहीं हैं. एक्शन-थ्रिलर ने भारत में अपने शुरुआती दिन में सभी भाषाओं में 44.50 रुपये की कमाई की. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे दिन यानी 14 नवंबर को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 42.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.भारत में अब ‘टाइगर 3’ का कुल कलेक्शन 146 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म को कुल मिलाकर 33.54 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली. फिल्म में सलमान खान अविनाश सिंह उर्फ टाइगर का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने रोल के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस ली है. टाइगर 3 में जोया हुमैनी सिंह राठौड़ के रूप में कैटरीना कैफ इस भूमिका के लिए 10 करोड़ रुपये ले रही हैं.
लेटेस्ट वीडियो
Tiger 3: सलमान खान ने टाइगर 3 के लिए ली भारी भरकम फीस, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों
Tiger 3 Cast Fees: टाइगर 3 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. मूवी ने तीन दिनों में 150 करोड़ की कमाई कर ली है और गदर 2 और जवान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फिल्म इस वीकेंड तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. सलमान खान, कैटरीना कैफ और अन्य कलाकारों ने अपने किरदारों के लिए भारी भरकम फीस ली है.
By Ashish Lata
Modified date:
By Ashish Lata
Modified date:
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
