25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर ने यूजर को लगायी लताड़; बोलीं- तमीज से बात करो, हम दोस्त नहीं…

swara bhaskar slams a user asks to talk with respect on tik tok video controversy: अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और बेबाकी से विभिन्‍न मुद्दों पर राय रखने के लिए जानी जाती हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद भी की है और विरोध भी जताया है. कई बार वह ट्रोर्ल्‍स के निशाने पर आ चुकी हैं ले‍किन वह उन्‍हें करारा जवाब देना अच्‍छे से जानती हैं अब अभिनेत्री ने टिक टॉक (Tik Tok Video) पर महिलाओं के खिलाफ दिखाए जा रहे आपत्तिजनक वीडियो पर सवाल उठाए हैं.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और बेबाकी से विभिन्‍न मुद्दों पर राय रखने के लिए जानी जाती हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद भी की है और विरोध भी जताया है. कई बार वह ट्रोर्ल्‍स के निशाने पर आ चुकी हैं ले‍किन वह उन्‍हें करारा जवाब देना अच्‍छे से जानती हैं अब अभिनेत्री ने टिक टॉक (Tik Tok Video) पर महिलाओं के खिलाफ दिखाए जा रहे आपत्तिजनक वीडियो पर सवाल उठाए हैं और साथ ही एक यूजर को तमीज से बात करने की नसीहत दे डाली है.

दरअसल टिक टॉक पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक शख्‍स एक महिला पर एसिड जैसा कुछ फेंकता नजर आया था. इस वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्‍वरा भास्‍कर ने टिक टॉक पर सवाल खड़े किए थे. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ टिक टॉक इस तरीके के कंटेट को कैसे बढ़ावा दे सकता है जो महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. ऐसी कंटेट रूढ़िवादी सोच को उकसा रहा है.’

यूजर ने पूछ लिया ऐसा सवाल

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उनपर पलटवार करते हुए पूछा,’ आप लोग मूवीज़ में नही दिखाते ?? फिर तो वो भी ग़लत है ? मतलब एक बंदे ने एक narrative सेट कर दिया उसके पीछे कूद पड़ो ? कर तो वो भी ऐक्टिंग रहा है.’ हालां‍कि एक और ट्वीट में यूजर ने कहा कि वह इस वीडियो का समर्थन नहीं करता. यूजर ने लिखा,’ मैं उसका किसी प्रकार से समर्थन नही करता हूं. बस तुमसे सवाल कर रहा हूं.’

स्‍वरा भास्‍कर ने लगाई लताड़

अब स्वरा ने यूजर के सवाल का जवाब भी दिया और उन्हें तमीज से बात करने की सलाह भी दे डाली. स्वरा ने ट्वीट में लिखा- आपसे सवाल” – गुरप्रीत जी.. तमीज़ से बात करें- हम दोस्त नहीं हैं!आपके’ सवाल का दूसरे tweet में जवाब है.’ अभिनेत्री ने यूजर के पहले सवाल का जवाब देते हुए लिखा,’ हर बार जब फ़िल्मों में महिला विरोधी मज़ाक़, sexist stereotypes या लिंग आधारित हिंसा को बढ़ावा दिया गया है या ‘normalise’ किया गया है- जो अक्सर हुआ है- तो अनेकों लोगों ने उसपर सवाल किये हैं! आपको सवालों से दिक़्क़त क्या है? और हाँ.. महिलाओं पर हिंसा romanticise करना ग़लत है!’

Also Read: फैजल सिद्दीकी का TikTok अकाउंट बैन, एसिड अटैक पर बनाया था वीडियो, अब परेश रावल ने की ये मांग

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्‍कर ने अपने विचार सोशल मीडिया पर रखे हो. वह हमेशा कई गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें