15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Suspense Thriller फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे अक्षय कुमार और सैफ अली खान, 17 सालों बाद साथ दिखेगी जोड़ी

Suspense Thriller: साल 2025 में अक्षय कुमार की अब तक 2 फिल्में रिलीज हो चुकी है. अभी उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में है, जो इसी साल बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. इसके अलावा अब उनके लिस्ट में एक और फिल्म शामिल हो गई है, जिसमें वह सैफ अली खान के साथ 17 सालों बाद कमबैक करेंगे.

Suspense Thriller: हर साल अक्षय कुमार की 4-5 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती है. इस साल भी अक्षय कुमार की दो फिल्में रिलीज हो चुकी है और कई फिल्में पाइपलाइन में है. अब उनकी आगामी फिल्मों में एक और फिल्म जुड़ गई है. टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में वह सैफ अली खान के साथ 17 सालों बाद स्क्रीन शेयर करेंगे. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के लिए उनदोनों को साथ में लाने का काम किया है. आपको बता दें, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (1994) और ‘कीमत’ (1998) फिल्मों में सैफ और अक्षय की जोड़ी ने कमाल का अभिनय किया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.

अक्षय और सैफ साथ काम करने के लिए है एक्साइटेड

इसके बाद सैफ अली खान और अक्षय कुमार को 2008 की फिल्म ‘टशन’ में साथ देखा गया था. स्क्रीन पर उनकी जोड़ी हर फिल्म को और भी शानदार बना देती है. उनकी नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को लेकर फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. कई खबरों के मुताबिक, जब अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने फिल्म की परेशान करने वाली स्क्रिप्ट को देखा, तो वह साथ काम करने क लिए बहुत उत्सुक हो गए. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही दोनों इसके लिए पूरी तरह तैयार हो गए. उन्हें लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को सीट से बांधे रखने में कामयाब साबित हो सकती है.

टेंस मोमेंट्स, ड्रामेटिक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है फिल्म

कई सोर्स के अनुसार, अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने हमेशा खुशी के साथ काम किया है. साथ ही दोनों एक दूसरे के अभिनय और उनके स्वाभाव की तारीफ भी करते है. असल जिंदगी में वो दोनों एक अच्छे दोस्त है. इसी बीच उनकी नई फिल्म को निर्देशक प्रियदर्शन डायरेक्ट करने वाले है. प्रियदर्शन को एक्शन और कॉमेडी फिल्म के लिए जाना जाता है. फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि यह टेंस मोमेंट्स, ड्रामेटिक सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है. इस फिल्म के जरिए कई सालों बाद अक्षय कुमार फिर से निर्देशक प्रियदर्शन के साथ काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Housefull 5: 18 कलाकारों वाली फिल्म का बजट देख फैंस हुए पागल, सबसे महंगी कॉमेडी मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel