Sunny Deol OTT Debut: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल अब डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जाट’ में नजर आने के बाद अब सनी देओल जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक दमदार फीचर फिल्म के जरिए डेब्यू करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर का यह ओटीटी डेब्यू निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की अगली फिल्म के जरिए होगा, जो 2007 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘डेथ सेंटेंस’ से प्रेरित है. हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है, लेकिन इसकी शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी. आइए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल.
कब रिलीज होगी सनी देओल की अगली फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल ने शूटिंग के लिए डेट्स दे दी हैं और उन्हें इस फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस भी दी जा रही है. वहीं, ऐसी संभावना है कि यह फिल्म जनवरी 2026 के पहले हफ्ते, रिपब्लिक डे के आसपास दर्शकों के सामने आ सकती है.
जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गोपीचंद मालिनी की ओर से निर्देशित जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसी कलाकार नजर आए हैं. फिल्म को रिलीज हुए अब 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो चूका है, लेकिन इसने अबतक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है और महज 88.59 ही कमाए हैं.
बॉर्डर 2 और अन्य फिल्में भी लाइन में
सनी फिलहाल अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे. इसके अलावा सनी ‘रामायण’, ‘लाहौर 1947’ और ‘गदर 3’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि रामायण में सनी हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे.