6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunny Deol: रामायण की शूटिंग छोड़ सनी देओल पहुंचे लद्दाख, बेटे संग दिखा जबरदस्त बॉन्ड

Sunny Deol: सनी देओल अपनी मच अवेटेड फिल्म 'रामायण पार्ट 1' की शूटिंग से ब्रेक लेकर बेटे राजवीर देओल संग लद्दाख ट्रिप पर निकल चुके हैं, जिसकी वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही है. हिमालय की वादियों में बाप-बेटे की यह शानदार बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है.

Sunny Deol: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल इन दिनों काम से ब्रेक लेकर अपने बेटे राजवीर देओल के साथ क्वालिटी फैमिली टाइम बिता रहे हैं. जहां एक ओर फैंस उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण पार्ट 1’ में उनके हनुमान वाले किरदार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अभिनेता अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे और उनके बेटे राजवीर, लद्दाख की खूबसूरत वादियों में एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो में बाप-बेटे की जोड़ी का अनोखा बॉन्ड साफ दिखाई दे रहा है. दोनों की फिटनेस, स्टाइल और कैमरे के सामने आत्मविश्वास देखकर यूजर्स ने उन्हें “भाई-भाई” कहकर भी बुला दिया.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

सनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “एक बाप-बेटे का हिमालय की वादियों में ट्रिप.” वीडियो पर फैन्स भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों धर्मेन्द्र पाजी की परछाई लग रहे हैं.” एक और फैन ने कहा, “आप एक शानदार पिता हैं, जो अपने बेटे के साथ खुलकर ट्रिप पर मस्ती करते हैं.”

यह भी पढ़े: Kajal Raghwani Nacha Kawariya Jhum Ke Song: काजल के ‘नाच कांवरिया झूम के’ पर झूम उठे कांवरिए, यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोरकर बना हिट मशीन

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel