19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब Hum Aapke Hain Koun के प्रीमियर से बीच में ही उठकर जाने लगे थे लोग, सूरज बड़जात्या के उड़ गए थे होश

सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और डैनी जैसे बड़े सेलेब्स ने काम किया हैं. इस बीत उन्होंने अपनी मूवी हम आपके हैं कौन को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Hum Aapke Hain Koun Box Office: फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) पिछले हफ्ते ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. सूरज ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है, जिसमें ‘हम आपके हैं कौन’ शामिल है. इस फिल्म को लेकर फिल्म मकेर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

फिल्म हम आपके हैं कौन

फिल्म हम आपके हैं कौन साल 1994 में आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म सुपरहिट रही थी और इसके गाने, डायलॉग दर्शकों के जुबां पर चढ़ गए थे. मूवी में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे ने अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म को लेकर उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रीमियर को लोग छोड़कर जा रहे थे.

सूरज बड़जात्या ने कहा- मुझे लगा मैंने…

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया की हम आपके हैं कौन के साथ मैंने इसे बहुत पहले ही सीख लिया था क्योंकि मुझे लगा कि मैंने सबसे बड़ी फिल्म बनाई है, लेकिन जब हमारा प्रीमियर हुआ तो लोग इसे पसंद नहीं कर रहे थे! मैं याद है दर्शकों का हर गाने के साथ बाहर जाना! मुझे लगा कि मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई है लेकिन फिर मैं सोचने लगा, ‘ये क्या हो गया.’

Also Read: Uunchai Box Office Collection Day 6: फिल्म ऊंचाई ने छठवें दिन भी दिखाया दम, बॉक्स ऑफिस पर इतनी रही कमाई
सूरज बड़जात्या ने कही ये बात 

सूरज बड़जात्या ने आगे कहा, मुझे याद है कि एक यंग इंसान मुझसे कह रहा था कि ऐसा सबके साथ होता है. राज कपूर जी के साथ भी ऐसा हुआ था, तो अब नेक्सट फिल्म जल्दी बनाएं. लगभग 4-5 दिनों बाद ही थियेटर में परिवार आने लगे. बता दें कि हम आपके है कौन राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. फिल्म में प्रेम और निशा की लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई

फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और डैनी जैसे बड़े सेलेब्स ने काम किया हैं. फिल्म चार दोस्तों की कहानी है. इसमें डैनी की मौत हो जाती है, जिसके बाद तीनों दोस्त मिलकर उसकी आखिरी इच्छा पूरी करने की कोशिश करते है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel