Sonakshi Sinha Birthday: दबंग गर्ल के नाम से पॉपुलर सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 34वां बर्थडे मना रही है. सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म दबंग से किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन मूवीज में काम किया. एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस कभी-कभी अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती है. अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में रामायण के सवाल पर जवाब ना देने पर वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थी.
कौन बनेगा करोड़पति 11 में सोनाक्षी सिन्हा
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा कौन बनेगा करोड़पति 11 में बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर शामिल हुई थी. इस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा था- रामायण के अनुसार हनुमान संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे? इस सवाल पर एक्ट्रेस अटक गई थी और उन्होंने इसमें लाइफलाइन का सहारा लेना पड़ा.
अमिताभ बच्चन का था ये रिएक्शन
अमिताभ बच्चन भी उनको इस सवाल पर अटकता देख काफी हैरान हो गए थे. बिग बी ने एक्ट्रेस से कहा था आपके घर का नाम रामायण है. आपके पिता का नाम शत्रुघ्न है और आपके दोनों भाईयों का नाम लव और कुश है. बता दें कि इसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लेकर काफी मीम्स बने थे. उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
सोनाक्षी की तसवीरें
वहीं, हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें वो अपनी रिंग फ्लॉन्ट करती हुई दिखी थी. फोटोज में वो किसी शख्स के कंधे पर अपना हाथ रखे हुए दिखी थी, जिसमें उनकी रिंग दिख रही थी. हालांकि ये किसी प्रोजेक्ट के लिए था या कुछ और इसपर एक्ट्रेस ने कुछ नहीं बताया था.
सोनाक्षी की फिल्में
वहीं, फिल्मों की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा दहाड़ से ओटीटी में अपना कदम रखने वाली है. एक्ट्रेस इसमें एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती दिखेंगी. इसके अलावा वो 'डबल एक्सएल' को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म के लिए उन्हें 15-20 किलो वजन बढ़ाना पड़ रहा है. इसमें हुमा कुरैशी भी अहम रोल में है. वो कॉमेडी फिल्म 'ककुड़ा' में भी काम करने वाली है.