Singham Returns Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. जी हां अभिनेता अपनी बहुचर्चित सिंघम फ्रेंचाइजी के साथ वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सिंघम रिटर्न्स अगले साल दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट साल 2011 में रिलीज हुआ था. जिसमें काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में थी. वहीं दूसरा पार्ट साल 2024 में आई, इसमें करीना कपूर ने अपनी अदाकारा से सबका दिल जीत लिया था.
सिंघम 4 रिलीज डेट
सिंघम फिल्म्स में बाजीराव सिंघम के रूप में अजय देवगन हिट रहे हैं. 2 जनवरी को, सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी से तस्वीरें साझा कीं. जबकि अन्य सभी डिटेल्स को अभी तक ज्यादातर गुप्त रखा गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सिंघम अगेन की रिलीज के बारे में एक अपडेट साझा किया है. फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्मांकन इस साल जुलाई में शुरू होगा.
अजय ने भी सिंघम अगेन को लेकर शेयर की डिटेल्स
सिंघम अगेन की घोषणा कर अजय देवगन ने अपने को काफी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सिंघम अगेन की @itsrohitshetty की कहानी के साथ नए साल की अच्छी शुरुआत की... मैंने जो स्क्रिप्ट सुनी वह ईश्वर की इच्छा है, यह हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर होगी."
रोहित शेट्टी का सिंघम कॉपवर्स
सिंघम 3 में रोहित शेट्टी और अजय देवगन 11वीं बार एक साथ काम करेंगे. सिंघम रिटर्न्स भी रोहित शेट्टी की कहानी की दुनिया का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 2011 में रिलीज हुई सिंघम से हुई थी. इसमें काजल अग्रवाल थी, जो सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर बन गई. इसके तुरंत बाद, अभिनेता ने 2014 में फिल्म के सीक्वल, सिंघम रिटर्न्स में करीना कपूर खान के साथ अभिनय किया और अब, अभिनेता सिंघम अगेन के साथ वापसी करेंगे. हालांकि इस बार उनकी हिरोइन कौन होगी, इसपर से पर्दा उठना अभी बाकी है.