बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग आज रिलीज होगा. इसे लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है. इस सॉन्ग में शाहरुख और दीपिका पादुकोण दिखेंगी. गाने से पहले ही दोनों का लुक रिवील हो चुका है. इस बीच एक्टर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे. एक्टर के साथ उनके कुछ दोस्त भी नजर आए. शाहरुख खान (shahrukh khan) का वीडियो वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान पहुंचे वैष्णो देवी
शाहरुख खान के लिए आने वाला साल खास होने वाला है. उनकी फिल्म पठान अगले महीने यानी नये साल 2023 में जनवरी में रिलीज होगी. आज फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग जारी किया जाएगा. इस बीच एक्टर शाहरुख खान रविवार देर रात वैष्णो देवी पहुंचे और माता के दर्शन किए. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में दिख रहे है. उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी दिख रहे है.
बेशर्म रंग सॉन्ग आज होगा रिलीज
शाहरुख खान ने बेशर्म रंग सॉन्ग से अपना लुक शेयर किया था. इसमें वो एक बोट में दिख रहे है और वो व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे है. साथ ही एक्टर ने चेन्स और सनग्लासेस से एक्सेसराइज किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ऑफ बोट्स...ऑफ ब्यूटी....और बेशर्म रंग. बता दें कि सॉन्ग आज 11 बजे रिलीज होने वाली है. इसमें दीपिका पादुकोण भी दिखेंगी. कुछ दिन पहले उनका लुक सामने आया थआ, जिसमें वो बिकिनी पहने दिखी थी.
शाहरुख खान की आने वाली फिल्में
शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं. फिल्म अगले साल 25 जनवरी को तीन क्षेत्रीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम है. इसके अलावा किंग खान डंकी और जवान में नजर आएंगे. ये दोनों मूवीज अगले साल रिलीज होगी.