24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Selfiee BO Collection Day 1:अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का ओपनिंग डे पर निकला दम, शहजादा से भी कम हुआ कलेक्शन!

Selfiee Box Office Collection Day 1: ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार का जादू लोगों के बीच कम होता दिख रहा है. इस साल अक्षय की ये सबसे पहली फिल्म थी, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इससे पहले पिछले साल उनकी बैक-टू-बैक कई फिल्में फ्लॉप हुई. उनकी फिल्म सेल्फी का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

Selfiee Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) स्टारर फिल्म सेल्फी (Selfiee) रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था और स्टारकास्ट ने मूवी का जमकर प्रमोशन भी किया, लेकिन इसका फायदा देखने को नहीं मिला. ओपनिंग डे पर ही दर्शकों को ये इम्प्रेस करने में नाकाम रही. चलिए आपको बताते है पहले दिन कितने का बिजनेस हुआ.

‘सेल्फी’ ने की खराब ओपनिंग

ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार का जादू लोगों के बीच कम होता दिख रहा है. इस साल अक्षय़ की ये सबसे पहली फिल्म थी, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले ही दिन मूवी सेल्फी ने खराब प्रदर्शन किया. sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट् की मानें तो इसने सिर्फ 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है, जिसमें हल्का फेर-बदल हो सकता है. अब देखना है मूवी वीकेंड पर क्या कमाल दिखाती है.

शहजादा से भी कम हुआ कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार की कई फिल्मों से सेल्फी का कलेक्शन कम रहा. इसमें हेरा फेरी (3.28 करोड़ रुपये), वेलकम(3.32 करोड़ रुपये), भागम भाग( 3.43 करोड़ रुपये),भूल भुलैया (3.88 करोड़ रुपये), टशन (3.92 करोड़ रुपये) जैसी मूवीज शामिल है. वहीं, इसी महीने रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मूवी शहजादा ने भी पहले दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया था, जो इससे ज्यादा थी.

Also Read: Selfiee Twitter Review: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ दर्शकों को कैसी लगी? जानिए कैसे कर रहे लोग रिएक्ट
ऑनलाइन लीक हुई सेल्फी

सेल्फी रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. कथित तौर पर, यह पाइरेसी दिग्गजों द्वारा ऑनलाइन लीक किया गया है और फिल्मीजिला, मूवीरुलेज आदि जैसी विभिन्न टोरेंट साइटों पर एचडी प्रिंट में मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस बीच, यह स्पष्ट है कि पायरेसी के खिलाफ कड़े कदम उठाने के बावजूद, पायरेसी पर अंकुश लगाने के मनोरंजन उद्योग के प्रयास व्यर्थ जा रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान की पठान, भेडिया, और अमिताभ बच्चन की उंचाई जैसी बड़ी फिल्में, भी पायरेसी का शिकार हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें