सलमान खान एक बार फिर से खबरों में है. सलमान को बार से जान से मारने की धमकी एक ई-मेल के जरिए मिला है. ई-मेल में लिखा है कि, गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) सलमान खान से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहता है. मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही दबंग खान को किसी भी ऑन-ग्राउंड इवेंट से बचने के लिए कहा गया है. फिलहाल एक्टर मुंबई में नहीं है और वो कहां है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
सलमान खान को मिला धमकी भरा ईमेल
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईमेल द्वारा धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी, बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया. इससे पहले शनिवार को मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग पर अभिनेता सलमान खान के ऑफिस में कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया था.
सलमान खान के घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो पुलिस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, "सलमान खान के परिवार और उनकी टीम में हर कोई उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर और बहुत चिंतित है. इन नई धमकियों ने चीजों को हिलाकर रख दिया है, लेकिन पुलिस उनकी सिक्योरिटी में कई कमी नहीं रख रही. साथ ही पुलिस ने एक्टर को कुछ दिनों के लिए किसी भी तरह के ऑन ग्राउंड इवेंट से बचने के लिए कहा गया है. उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है और इसके प्रमोशन के लिए नये प्लान बनाये जा रहे.
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था- सलमान खान अगर माफी...
एक इंटरव्यू में पंजाब के बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, सलमान खान अगर माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी. पिछले चार-पांच सालों से सलमान को मारना चाहता हूं. सलमान का अहंकार रावण से भी बड़ा है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भी इसी तरह अहंकारी था. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, सलमान खान को बीकानेर के मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए. उसके जिंदगी का लक्ष्य सलमान को मारना है.