16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi: हंसी, रोमांस और ड्रामा का कॉम्बो– ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का ट्रेलर आउट

Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi: दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. संजय मिश्रा और महीमा चौधरी की फिल्म में बनारसी ह्यूमर, रोमांस और इमोशनल ड्रामा है. फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दूसरी मौके की कहानी पेश करती है.

Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi: बॉलीवुड की नई फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में बनारसी ह्यूमर, इमोशनल ड्रामा और वाराणसी की खास खुशबू देखने को मिलती है. फिल्म में संजय मिश्रा और महीमा चौधरी मुख्य भूमिका में हैं, और ट्रेलर ने दर्शकों को दुर्लभ प्रसाद की दुनिया, उनके अतरंगे परिवार और जिंदगी के अप्रत्याशित मोड़ों से रूबरू करा दिया है.

बनारस के घाटों के साथ होती है ट्रेलर की शुरुआत

ट्रेलर की शुरुआत संजय मिश्रा के परिवार के साथ घाट पर बैठे बनारसी पल से होती है. ट्रेलर में मजेदार डायलॉग्स और त्वरित जवाब जैसे “तीन तीन सांड बैठे हैं एक गाय नहीं ला सकते” और संजय मिश्रा का जवाब “अब हम ले आए गाय…” कहानी का ह्यूमर सेट करते हैं. फिल्म में संजय मिश्रा के किरदार को अपनी दूसरी शादी के लिए तैयार होना पड़ता है. परिवार के सदस्य कहते हैं, “हमरा मुर्ली बड़ा हो गया, उसका बियाह करा दो. औरत के बिना घर क्या, सिर्फ ईंट-पत्थर का मकान.” लेकिन दुल्हन ढूंढना चुनौती बन जाता है क्योंकि कोई अपनी बेटी को ऐसे घर में शादी नहीं देना चाहता. इस बीच मुर्ली का रोमांस भी धीरे-धीरे सामने आता है, जो फिल्म में मजा, उलझन और इमोशन का तड़का जोड़ता है.

संजय मिश्रा और महीमा चौधरी की अनोखी केमिस्ट्री

ट्रेलर में संजय मिश्रा और महीमा चौधरी के बीच की कैमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब भा रही है. एक डायलॉग में महीमा कहती हैं, “कसम खाई थी बीड़ी छोड़ने की… पर ये तो बीड़ी है.” ट्रेलर के अंतिम हिस्से में संजय मिश्रा की दूसरी शादी की तैयारी और परिवार के चर्चित सीन दर्शकों को हंसाते और भावुक भी कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म में डेब्यू करेंगी अक्षय कुमार की भांजी सिमर, भावुक पोस्ट के जरिए दी बधाई

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel