Salaar Re-Release Collection: प्रशांत नील निर्देशित सालार पार्ट 1 सीजफायर दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मेकर्स ने डेढ़ साल के अंतराल के बाद इसे 21 मार्च को फिर से रिलीज किया. प्रभास, श्रुति हसन और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ने उस समय घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 406.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि दुनियाभर में इसने 617.75 करोड़ रुपये ककी कमाई की थी. फिल्म के रि-रिलीज को लेकर काफी बज था और दर्शक फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर इसे देखने सिनेमाघर जा रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं इसने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.
री-रिलीज होने पर सालार ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया
सालार पार्ट 1 सीजफायर एक हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में दोनों पक्के दोस्त होते हैं और एक-दूसरे के लिए अपनी जान भी देने के लिए तैयार हो जाते हैं. कहानी काफी दिलचस्प है. हालांकि फिल्म अंत में एक ऐसे ट्विस्ट के साथ खत्म होती है, जो दर्शकों के मन में कई सवाल खड़ा कर देती है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने री-रिलीज के ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन दुनियाभर में 76.63 लाख रुपये का कलेक्शन किया. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से प्रभास की फिल्म ने 60 लाख रुपये से अधिक की कमाई की. ऐसे में फिल्म ने दो दिनों में 4 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया.
प्रभास की अपकमिंग फिल्म
प्रभास की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वह द राजा साब में नजर आएंगे. फिल्म में वह डबल रोल में दिखेंगे और ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. इसके अलावा एक्टर कल्कि पार्ट 2 में भी नजर आएंगे. उनके पास फिल्म फौजी और संदीप वांगा की स्पिरिट भी हैं. सालार पार्ट 2 भी एक्टर की झोली में हैं.

