20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सास बहू और फ्लेमिंगो में दीपक डोबरियाल को पहले ये रोल हुआ था ऑफर, इस वजह से निभाना पड़ा विलेन का किरदार

सास बहू और फ्लेमिंगो में विलेन के तौर पर दीपक डोबरियाल को चुनने पर होमी अदजानिया ने खुलासा किया कि पहले मैंने उन्हें पुलिस वाले की भूमिका दी थी. हालांकि बाद में विलेन का किरदार ऑफर किया.

बॉलीवुड अभिनेता दीपक डोबरियाल ने काफी कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. उन्हें हाल ही में अजय देवगन की फिल्म भोला में देखा गया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हो गए थे. उन्हें हाल ही में रिलीज हुई स्ट्रीमिंग सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में देखा गया. हालांकि पहले उन्हें इस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. लेकिन बाद में सीरीज में, दीपक भिक्षु की भूमिका निभाते नजर आए. हालांकि अब निर्देशक होमी अदजानिया ने खुलासा किया कि दीपक को वो कोई और रोल देने वाले थे.

सास बहू और फ्लेमिंगो में दीपक को कोई और रोल देना चाहते थे होमी अदजानिया

कोईमोई संग बात करते हुए होमी अदजानिया ने कहा, “मैंने शुरुआत में दीपक डोबरियाल को प्रोशुन- पुलिसकर्मी के रूप में लिया था. वह इसे लेकर बेहद उत्साहित थे. मुझे याद है कि वह ऑफिस से जा रहा था और मुझे मेसेज भेजकर प्रोशुन के किरदार के बारे में और सवाल पूछ रहा था और उस समय मैं खुद इसके बारे में सोच रहा था. उन्होंने आगे कहा, “इस पुलिसकर्मी को एक निश्चित निडरता के साथ विचित्र होना चाहिए था. मुझे यह दीपक के साथ मज़ेदार लगा. लगभग एक हफ्ते बाद, मुझे एहसास हुआ कि मैं फिर से दीपक डोबरियाल को एक विचित्र किरदार दे रहा हूं, जो कि ऐतिहासिक रूप से वह हमेशा निभाते रहे हैं. उनकी सीमा को देखते हुए और वह क्या करने में सक्षम है, मैंने सोचा, क्यों न उन्हें सावित्री का विरोधी बना दिया जाए, या उन्हें नायक-विरोधी या खलनायक की भूमिका निभाने दी जाए?

दीपक डोबरियाल को कैसे मिली भिक्षु की भूमिका

दीपक डोबरियाल को भिक्षु की भूमिका कैसे मिली, इसका खुलासा करते हुए होमी अदजानिया ने कहा कि उन्होंने वास्तव में दीपक को भिक्षु जैसा किरदार निभाते नहीं देखा था. इसलिए उन्होंने उन्हें फोन किया और कहा कि वह अब पुलिस वाले की भूमिका नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद “बेहद सदमे में, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें सीरीज से निकाल दिया गया था. तभी मैंने उनसे कहा कि मैं चाहता हूं कि वह एंटी-हीरो की भूमिका निभाएं. मैंने उनसे चरित्र के बारे में बात की और यह कैसे एक महत्वपूर्ण भूमिका है. मेरे लिए एक ऐसे लड़के को ढूंढना जो कुछ ऐसा खेल सके, जो उन्होंने पहले नहीं खेला हो, काफी रोमांचक था. आप जानते हैं, जैसे ही उन्होंने एक निश्चित भूमिका में काम किया है, हम अभिनेताओं को टाइपकास्ट कर देते हैं. हम उनसे इस तरह के किरदार दोहराते रहते हैं और मुझे लगा कि दीपक डोबरियाला के साथ भी यही हो रहा है.

Also Read: सुधा मूर्ति की ये बात सुनकर हक्के-बक्के रह गये कपिल शर्मा, बोले- आज कल हमारी प्रॉब्लम ही यही…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel