बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. उनका फन-लविंग नेचर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है. हालांकि एक्टर की एक हरकत की वजह से उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक फैन एक्टर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है, हालांकि फोन में खराबी के कारण तसवीर निकल नहीं पा रही थी, जिसके बाद फैन ने एक-दो बार ट्राई किया, लेकिन फिर भी फोटो क्लिक नहीं हुआ, ये सब देखकर रणबीर गुस्से में आ गए और उनका फोन फेंक दिया.
फैंस कर रहे ट्रोल
रणबीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ फैंस दावा कर रहे हैं कि एक्टर ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं. ये किसी विज्ञापन का वीडियो है. हालांकि ज्यादातर फैंस रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं. ट्विटर पर हैशटैग angryranbirkapoor ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''मैं वास्तव में #रणबीर कपूर के व्यवहार से हैरान हूं...शर्मनाक वायरल वीडियो''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''सेल्फी लेने वाला किसी अच्छे घर का लग रहा है और सबसे बड़ी बात आपका बड़ा फैन है...आप आज जो भी हैं, इनकी वजह से ही है, तो कृपया फैंस को अच्छे से ट्रीट करें''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''ये ऐड का वीडियो है..जिसमें रणबीर कहेंगे कि ये फोन अब फेंक दो और नया इस कंपनी का फोन खरीदो''.
इन फिल्मों में दिखेंगे रणबीर
इस बीच, रणबीर के पास रश्मिका मंदाना के साथ पाइपलाइन में एनिमल है. फिल्म के सेट से उनका एक वी़डियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर लंबे बाल में दिखाई दे रहे हैं. फैंस फिल्म की रिलीज के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इसके अलावा उनके पास श्रद्धा कपूर के साथ तू झूठी मैं मक्कार भी है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है.