19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana में भगवान हनुमान का किरदार निभाने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह बहुत मजेदार और रोमांचक होने वाला है

Ramayana: सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘बॉर्डर 2’ और ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं. सनी देओल भगवान हनुमान बनेंगे. हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने रोल को लेकर खुलकर बात की.

Ramayana: सनी देओल फिल्म जाट के बाद इन दिनों बॉर्डर 2 और रामायण को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में है. नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. जबकि सई पल्लवी माता सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, यश रावण की भूमिका निभाते दिखेंगे. इसमें जाट एक्टर भगवान हनुमान का रोल निभाने वाले हैं. फैंस उन्हें इस किरदार में देखने के लिए बेताब है. इस बीच एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने रोल को लेकर बात की. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

सनी देओल ने भगवान हनुमान का किरदार निभाने पर कही ये बात

सनी देओल ने जूम संग इंटरव्यू में भगवान हनुमान का किरदार निभाने पर कहा, “मैं यह रोल निभा रहा हूं और यह बहुत मजेदार और रोमांचक होने वाला है.” हालांकि उन्होंने अभी तक शूटिंग शुरू नहीं की है. एक्टर ने कहा, “मैं बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने वाला हूं.” फिल्म की भव्यता और टीम को लेकर सनी ने भरोसा जताया, “मुझे लगता है यह शानदार होगी, बहुत खूबसूरत बनेगी.”

सनी देओल ने कहा- फिल्म के साथ न्याय होगा और दर्शकों को मजा आएगा

सनी देओल ने बताया कि इतने बड़े कैरेक्टर को निभाने में दबाव फील होता है. एक्टर ने कहा, “देखो, घबराहट या डर तो रहता ही है. लेकिन यही इसकी खूबसूरती है, क्योंकि आपको खुद के अंदर से ताकत निकालनी पड़ती है कि इस चैलेंज को कैसे लेना है और इसे सही तरह से निभाना है. मुझे पूरा भरोसा है कि अमित (प्रोड्यूसर) और उनकी टीम बेहतरीन काम कर रही है. वे स्क्रीन पर ऐसे सुपरनैचुरल इफेक्ट्स और विजुअल्स दिखाएंगे, जो उम्मीद है हॉलीवुड से कम नहीं होंगे. मुझे यकीन है कि पूरी फिल्म के साथ न्याय होगा और दर्शकों को मजा आएगा, संतोष मिलेगा.”

बॉर्डर 2 कब होगी रिलीज?

सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 अगले साल यानी 22 जनवरी 2026 में थिएटर्स में दस्तक देगी. फिल्म का पोस्टर 15 अगस्त 2025 में मेकर्स ने रिलीज किया था. पोस्टर में सनी का दमदार अंदाज दिखा था. वह आर्मी लुक में नजर आए थे और उनके हाथ में बंदूक था. उनकी आंखों में गुस्सा साफ दिख रहा था.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel