17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raja Shivaji: छावा के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए हो जाइए तैयार, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Raja Shivaji: विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म छावा के बाद अब रितेश देशमुख राजा शिवाजी की कहानी बड़े पर्दे पर लाने वाले है. रितेश देशमुख और फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.

Raja Shivaji: कुछ समय से ऐतिहासिक फिल्मों का क्रेज बहुत बढ़ गया है. विक्की कौशल की छावा के सुपरहिट होने के बाद ऐतिहासिक फिल्मों की ओर लोग और भी ज्यादा बढ़ने लगे है. इसी बीच फिल्म के मेकर्स और रितेश देशमुख ने अपनी आने वाली फिल्म ‘राजा शिवाजी’ का ऐलान कर दिया है. साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है.

किस किरदार में होंगे रितेश देशमुख?

बॉलीवुड से लेकर मराठी सिनेमा ने हमेशा से मराठा योद्धाओं की जीवन पर फिल्में बनाई है. इस साल भी छत्रपति संभाजी के जीवन काल को “छावा” फिल्म में दिखाया गया, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. दर्शक इस फिल्म को थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देखना पसंद कर रहे है. इसके बाद अब रितेश देशमुख की फिल्म भी ऐतिहासिक फिल्मों के लिस्ट में जुड़ने वाला है. रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

1 मई 2026 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में रितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा रितेश एक्टिंग के साथ फिल्म का निर्देशन भी करेंगे. फिल्म को मराठी भाषा में बनाई जाएगी, जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म भी बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है. फिल्म में रितेश के साथ संजय दत्त, फरदीन खान, भाग्यश्री, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ता और जेनेलिया देशमुख भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: War 2: ‘टाइगर श्रॉफ का मुकाबला नहीं कर सकते जूनियर एनटीआर…’ टीजर देख फैंस ने जताई नाराजगी

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel