34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Rahat Indori Passes Away: जवां दिलों के तार छेड़ने में माहिर राहत साहब का गहरा रहा है बॉलीवुड कनेक्शन

Rahat Indori passed away know his work as lyricist: मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) नहीं रहे. मंगलवार को एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. वह 70 वर्ष के थे. जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना से संक्रमित इंदौरी का अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया. उन्होंने बताया कि इंदौरी हृदय रोग, किडनी रोग और मधुमेह जैसी बीमारियों से पहले से ही पीड़ित थे.

Rahat Indori Passes Away: मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) नहीं रहे. मंगलवार को एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. वह 70 वर्ष के थे. जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना से संक्रमित इंदौरी का अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया. उन्होंने बताया कि इंदौरी हृदय रोग, किडनी रोग और मधुमेह जैसी बीमारियों से पहले से ही पीड़ित थे. 70 वर्षीय शायर ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी. एक मशहूर शायर होने के साथ साथ एक बेहतरीन गीतकार भी थे.

राहत इंदौरी का पहला गाना

राहत इंदौरी साहब ने बॉलीवुड फिल्म ‘मैं तेरा आशिक’ के लिए ‘मेरा ख्याल’ नामक पहला गाना लिखा था. इस गाने को अनुराधा पौडवाल ने गाया था. इसके बाद उन्होंने अनुराधा के लिए ‘आशियां’ फिल्‍म के दो गाने भी लिखे थे.

कई सिंगर्स के लिए लिखे थे गाने

राहत इंदौरी ने बॉलीवुड के कई चर्चित सिंगर्स के लिए गाने लिखे. उन्होंने कुमार सानू, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, अल्का याग्निक, कविता कष्‍णामूर्ति, अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण, शंकर महादेवन, रीना भारद्वाज और अरिजीत सिंह जैसे गायकों के लिए अपनी कलम चलाई.

Also Read: नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, बॉलीवुड के इन चर्चित गानों के लिए भी किये जायेंगे याद

उन्‍हें पीढ़ी में नहीं बांधा जा सकता

राहत इंदौरी साहब ऐसी शख्सियत थे जिन्‍हें समय और पीढ़ी में बांधा नहीं जा सकता है. उन्होंने नए सिंगर्स के लिए भी गाने लिखे. उन्‍होंने संजय दत्‍त की फिल्‍म मुन्ना भाई एमबीबीएस का गाना ‘देख ले आंखों में आंखें डाल देख ले’ भी लिखा था जो काफी फेमस हुआ था. इसी फिल्म के गाने ‘छन छन’ को भी राहत इंदौरी ने ही लिखा था. राहत इंदौरी ने मौजूद समय के चर्चित सिंगर अरिजीत सिंह के लिए भी गाना लिखा. विद्या बालन फिल्‍म ‘बेगम जान’ का गाना मुर्शिदा को राहत इंदौरी ने ही लिखा था जिसे अरिजीत सिंह ने गाया था.

पिछले कुछ दिनों से बेचैनी महसूस हो रही थी

गौरतलब है कि, इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया था कि उनके पिता को पिछले पांच दिन से बेचैनी महसूस हो रही थी और डॉक्टरों की सलाह पर जब उनके फेफड़ों का एक्स-रे कराया गया, तो इनमें निमोनिया की पुष्टि हुई थी. बाद में जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. गौरतलब है कि शायरी की दुनिया में कदम रखने से पहले, इंदौरी एक चित्रकार और उर्दू के प्रोफेसर थे. उन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिये गीत भी लिखे थे और दुनिया भर के मंचों पर काव्य पाठ किया था.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें