7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

R Madhavan Birthday: ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके आर माधवन इस फील्ड में बनाना चाहते थे करियर, टूटा सपना

Happy Birthday R Madhavan: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले आर माधवन आज पूरे 53 साल के हो गए हैं. उन्होंने एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था, वह हमेशा से आर्मी में जाना चाहते थे. हालांकि उम्र की वजह से ये सपना अधूरा रह गया.

Happy Birthday R Madhavan: तमिल और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आर माधवन आज पूरे 53 साल के हो गए हैं. एक्टर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. जिसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. थ्री ईडियट्स में एक्टर ने फरहान बनकर घर-घर पहचान बना ली. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर माधवन का असली नाम रंगनाथन माधवन है. एक्टर उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बिना गॉडफादर के अपने दम पर ये मुकाम हासिल की है.

सेना में भर्ती होना चाहते थे आर माधवन

माधवन के पिता एक मध्यमवर्गीय टाटा स्टील कर्मचारी थे और मां एक बैंक प्रबंधक थीं. मैडी का जन्म जमशेदपुर में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था और उनका पालन-पोषण बिहार में हुआ था. माधवन एक मेहनती और समर्पित एनसीसी कैडेट थे, जो सेना में शामिल होने के इच्छुक थे. वह ब्रिटिश सेना, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए इंग्लैंड भी गए. हालांकि, उम्र की वजह से वो शामिल नहीं हो पाये थे.

हॉटेस्ट वेजिटेरियन का खिताब जीत चुके हैं आर माधवन

माधवन एक प्राउड शाकाहारी हैं और उन्हें 2006 के एक सर्वेक्षण में PETA द्वारा ‘हॉटेस्ट वेजिटेरियन’ के रूप में चुना गया था. हालांकि, वह हमेशा से पशु अधिकारों के हिमायती रहे हैं. वास्तव में, मैडी अपनी फिल्म की शुरुआत के ठीक बाद पेटा में शामिल हो गए. माधवन और उनका परिवार PETA के अधिकांश कार्यों में काफी एक्टिव रहा है.

Also Read: Bloody Daddy: शाहिद कपूर ने फिल्म के चार्ज की मोटी रकम, रिलीज के बाद फ्री में देख सकेंगे दर्शक, जानें कैसे
आर माधवन के करियर के बारे में

आर माधवन ने जी टीवी पर शो ‘बनेगी अपनी बात’ के साथ टेलीविजन पर शुरुआत की. अभिनेता ने अपनी सहपाठी सरिता बिरजे को लंबे समय तक डेट किया. दोनों ने 1999 में शादी की थी. इस कपल का एक बेटा वेदांत माधवन है, जो पेशे से तैराक है. फिल्म निर्माता मणिरत्नम ने आर. माधवन को 2000 में रोमांटिक ड्रामा अलाइपायुथे में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में ब्रेक दिया. अभिनेता को रहना है तेरे दिल में में मैडी से घर-घर पहचान मिली. फिल्म और उनके किरदार को दर्शक आज भी पसंद करते हैं. आर माधवन 1997 में हॉलीवुड प्रोडक्शन इन्फर्नो में एक भारतीय पुलिस वाले के रूप में दिखाई दिए. वह 3 इडियट्स, रंग दे बसंती में भी नजर आ चुके हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel