जब से दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तब से ही फैंस उनके सेहत को लेकर चिंतित है. सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए एडमिट कराया गया था. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा शर्मा ने बताया था कि उनके पिता ठीक है और वो रूटीन चेकअप के लिए गए थे. अब उनके पिता ठीक है. टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. कोलकाता में शास्त्री नाम की एक बंगाली फिल्म की मिथुन चक्रवर्ती शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उनकी को-स्टार देबाश्री रॉय ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है. जूम टीवी से बात करते हुए देबाश्री रॉय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती आईसीयू से बाहर हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टर का शुगर लेवल कम हो गया है और वह बेचैनी महसूस कर रहे थे. फिल्म शास्त्री के निर्देशक पथिकृत बसु ने कहा कि बताया कि एक्टर अब बेहतर है. साथ ही बताया कि, एक्टर ने उनसे कहा है कि वो कुछ दिनों में फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. साथ ही सेट पर वापस आने के बारे में उनसे बात की.
लेटेस्ट वीडियो
Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती अब ICU से बाहर, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट, VIDEO
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा शर्मा ने बताया था कि उनके पिता ठीक है और वो रूटीन चेकअप के लिए गए थे. टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है.
By Divya Keshri
Modified date:
By Divya Keshri
Modified date:
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

