पिछले हफ्ते सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले मन्नत में चोरी छिपे घुसने वाले दोनों युवकों की डिटेल्स अब सामने आई है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों की पहचान शैल सलीम खान और राम सराफ कुशवाहा के रूप में हुई है. दोनों गुजरात के भरूच के रहनेवाले हैं. दोनों ने सुबह 3 बजे शाहरुख खान के बंगले में प्रवेश किया और एक्टर के कर्मचारियों द्वारा पकड़े जाने से पहले लगभग आठ घंटे तक उनके मेकअप रूम में छिपे रहे.
8 घंटे पर शाहरुख के बंगले पर छिपे रहे
हालांकि दोनों युवकों को पुलिस को सौंपने से पहले मन्नत स्टाफ के सदस्यों ने उन्हें प्राथमिक उपचार भी दिया क्योंकि बंगले की बाहरी दीवारों को फांदने के दौरान दोनों को मामूली चोटें आईं थीं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, “दोनों आरोपी शाहरुख से मिलने के लिए उनके बंगले में घुस गए और लगभग आठ घंटे तक उनके मेकअप रूम में अभिनेता का इंतजार करते रहे. वो लगभग 3 बजे प्रवेश कर गए थे और अगले दिन सुबह 10:30 बजे पकड़े गए."
सतीश दोनों को मेकअप रूम से लॉबी में ले गया
दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है. शाहरुख खान के हाउसकीपर सतीश दोनों को मेकअप रूम से लॉबी में ले गया और वहां दोनों अजनबियों को देखकर शाहरुख खान चौंक गए. मन्नत के गार्ड ने दोनों को बांद्रा पुलिस को सौंप दिया.
करीब से उनकी एक झलक पाना चाहते थे
इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने साझा किया था कि दोनों व्यक्ति शाहरुख खान के प्रशंसक थे जो करीब से उनकी एक झलक पाना चाहते थे. हिंदुस्तान टाइम्स को पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “अब तक की पूछताछ में उनकी ओर से किसी अन्य दुर्भावनापूर्ण इरादे का पता नहीं चला है. हमने उनके परिवार के सदस्यों के कॉन्टैक्ट डिटेल्स ले लिए हैं और उन्हें फोन कर रहे हैं और गुजरात पुलिस से भी जांच करेंगे कि क्या उनका किसी भी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड है.”
शाहरुख खान की आनेवाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिलहाल पठान की सक्सेस को इंज्वॉय कर रहे हैं. फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इसके बाद शाहरुख एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगे. उनकी पाइपलाइन में तापसी पन्नू के साथ डंकी भी है.