Maharani 4: हुमा कुरैशी अपने रानी भारती के किरदार के साथ ‘महारानी सीजन 4’ से वापसी करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में इस चर्चित वेब सीरीज का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें एक बार फिर बिहार की राजनीति को मनोरंजक अंदाज में पेश किया गया है. इस टीजर ने सीरीज को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पंहुचा दिया है. इसी बीच ‘महारानी’ सीरीज के दिग्गज लेखक उमाशंकर सिंह ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि आजकल लोगों ने अश्लील जोक्स और गाली को सफलता या पॉपुलैरिटी का माध्यम बना दिया है.
‘मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता…’
उमाशंकर सिंह ने कहा, “अब एकदम अलग और नए कंटेंट की फेर में सभी गाली और अश्लीलता को शामिल कर रहे हैं. यह एक तरह से कंटेंट की कमी की ओर भी इशारा करता है. मेरा मानना है कि ऐसे मामलों को अपनी मौत मर जाने देना चाहिए. यदि कोई मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता या अभद्रता करता है, तो इसको ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहिए. हालांकि, अच्छी बात है कि समाज का एक बड़ा हिस्सा इस पर रिएक्ट कर रहा है और इस पर सवाल भी कर रहा है.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
‘कॉमेडी का स्तर काफी गिर चुका है’
महारानी सीरीज के लेखक ने एक शो के एक एपिसोड का जिक्र करते हुए कहा, ‘हंसाने या मनोरंजन के नाम पर किसी छोटे बच्चे की बीमारी का मखौल उड़ाने पर मैं ना केवल आहत हुआ, बल्कि हैरत में हूं कि कॉमेडी का स्तर इतना गिर चुका है. ‘मैं हैरत में पड़ गया कि किस तरह से कॉमेडी के नाम पर ये लोग दो या चार महीने के बच्चे की किसी बीमारी का मजाक उड़ा रहे थे. तो ये कैसा मजाक है? इस पर क्या सच में हंसने वाली कोई बात है? सच तो ये है कि कॉमेडी का स्तर काफी गिर चुका है यह चीजें ये भी दिखाती हैं कि काफी हद तक कॉमेडी अब गाली और अश्लीलता में सिमट गई है.’ मालूम हो कि समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में एक बच्चे की बीमारी का मजाक उड़ाया गया था, जिसमें उसके इलाज के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये लगे थे.
‘एक दिन वह समय भी वापस…’
लेखक ने आगे लोगों से पॉजिटिविटी में कहा, ‘दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है. फ्रेश कंटेंट भले ही समस्या रही हो मगर एक दिन वह समय या दौर भी वापस आएगा, जब मनोरंजन का मतलब केवल मनोरंजन ही होगा. आज या इस समय जब हम इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं तो शायद कोई ऐसी कहानी गढ़ रहा होगा.’